scriptसाईं वसणशाह का 125वां वरसी महोत्सव आज | 125th varsi festival of sai vasan shah today | Patrika News

साईं वसणशाह का 125वां वरसी महोत्सव आज

locationरायपुरPublished: Mar 07, 2020 01:47:34 am

Submitted by:

VIKAS MISHRA

साईं परमानंद साहेब व साईं कालीराम साहेब कराएंगे सत्संग

साईं वसणशाह का 125वां वरसी महोत्सव आज

साईं वसणशाह का 125वां वरसी महोत्सव आज

रायपुर. साईं वसणशाह सेवा समिति रायपुर द्वारा सतगुरू साईं वसण शाह का 125वां वरसी महोत्सव 7 मार्च को धूमधाम से मनेगा। साईं वसणशाह आश्रम उल्हासनगर के गद्दीनशीन साईं परमानंद साहेब व साईं कालीराम शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। यहां स्टेशन में साई वसणशाह सेवा समिति व सिंधी समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने स्वागत किया। फाफाडीह में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र बड़वानी ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।
आयोजन के संयोजक श्रीचंद सुंदरानी, रमेश मिर्घानी व साईं वसण शाह सेवा समिति के मीडिया प्रभारी सुभाष बजाज, खेमचंद मिर्घानी ने बताया कि साईं वसण शाह का १२५वां वरसी महोत्सव पूरे देश मे मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रायपुर में इलेवन स्टार ग्राउंड संत कंवरराम नगर कटोरा तालाब में एक शाम साईं के नाम रहेगा। भजन-सत्संग का हजारों की सुख्या में श्रद्धालु रसपान करेंगे। शाम 7.30 बजे सत्संग शुरू होगा। इससे पहले 6.30 शाम को नेताजी चौक कटोरा तालाब से साईं परमानंद साहेब व साईं कालीराम के सानिध्य में शोभायात्रा निकलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो