scriptदेशभर के 126 मेडिकल शिक्षक एम्स में ले रहे प्रशिक्षण | 126 medical teachers are undergoing training in AIIMS | Patrika News

देशभर के 126 मेडिकल शिक्षक एम्स में ले रहे प्रशिक्षण

locationरायपुरPublished: Jun 29, 2020 12:20:03 am

Submitted by:

ramendra singh

नई चिकित्सा शिक्षा तकनीक
– 20 अगस्त तक चलेगा एक माह का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स
– एम्स भुवनेश्वर और जेआईपीएमईआर के चिकित्सा शिक्षक भी दे रहे प्रशिक्षण

देशभर के 126 मेडिकल शिक्षक एम्स में ले रहे प्रशिक्षण

देशभर के 126 मेडिकल शिक्षक एम्स में ले रहे प्रशिक्षण

रायपुर . राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की मेडिकल एजुकेशन यूनिट के तत्वावधान में 22 जून से 20 अगस्त के मध्य एक माह का विशेष ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किया जा रहा है। कोर्स में देशभर के 126 मेडिकल शिक्षक नई चिकित्सा शिक्षा तकनीक के बारे में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसमें कई प्रमुख मेडिकल फैकल्टी नए शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी प्रदान कर रही है। कोविड-19 की वजह से एम्स समेत सभी प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में फिजिकल क्लास नहीं हो पा रही है। ऐसे में वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षकों ने मेडिकल एजुकेशन तकनीक को केंद्र में रखकर ऑनलाइन कोर्स संचालित करने का निर्णय लिया। इसमें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशों के अनुरूप 12 वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। ऑनलाइन कोर्स में प्री-टेस्ट, फीडबैक और फाइनल अस्समेंट के बाद सफल प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

इनके निर्देशने में दिया जा रहा प्रशिक्षण

ऑनलाइन कोर्स एम्स रायपुर के निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर और कोर्स के को-ऑर्डिनेटर प्रो। (डॉ.) आलोक अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें एम्स भुवनेश्वर के निदेशक डॉ. गीतांजलि बटमनाबाने, डॉ. जे.जयप्रकाश, जेआईपीएमईआर, पुड्डूचेरी और एम्स रायपुर के चिकित्सा शिक्षक डॉ. नितिन एम. गायकवाड़, डॉ. रामाजंन सिन्हा, डॉ. मनीषा बी. सिन्हा, डॉ. मीनाक्षी सिन्हा, डॉ. रचिता नंदा, डॉ. पदमा दास, डॉ. सरिता अग्रवाल और डॉ. कृष्णदत्त चावली शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो