script12th स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर, बोर्ड एग्जाम के इस विषय में मिल सकता है जनरल प्रमोशन | 12th student can be get General promotion in Geography Subject | Patrika News

12th स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर, बोर्ड एग्जाम के इस विषय में मिल सकता है जनरल प्रमोशन

locationरायपुरPublished: Apr 02, 2020 10:01:57 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

12वीं कक्षा में एक विषय (भूगोल) का पेपर नहीं हो सका है। ऐसे में एक विषय में जनरल प्रमोशन या औसत अंक देकर विद्यार्थियों को उत्तीर्ण करने की तैयार हो रही है।

12th स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर, बोर्ड एग्जाम के इस विषय में मिल सकता है जनरल प्रमोशन

12th स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर, बोर्ड एग्जाम के इस विषय में मिल सकता है जनरल प्रमोशन

रायपुर. देश समेत छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से देशभर में लगे 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए पिछले दिनों छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बारहवीं की परीक्षाएं स्थगित की थीं। छत्तीसगढ़ में पहली से कक्षा नौवीं और 11वीं में विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने की घोषणा के बाद अब बोर्ड परीक्षा में भी जनरल प्रमोशन देने की तैयारी है। अफसरों की माने तो 12वीं कक्षा में एक विषय (भूगोल) का पेपर नहीं हो सका है। ऐसे में एक विषय में जनरल प्रमोशन या औसत अंक देकर विद्यार्थियों को उत्तीर्ण करने की तैयार हो रही है। इसका अंतिम निर्णय भी मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद होगा।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 12वीं कक्षा के भूगोल विषय की परीक्षा नहीं हो सकी है। अब विद्यार्थियों को सीधे नम्बर देकर पास करने की तैयारी है। सूत्रों की माने तो यह प्रस्ताव तैयार हुआ है कि शेष विषय की परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर ही इस विषय में भी अंक देकर विद्यार्थियों को उत्तीर्ण कर दिया जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो