scriptआज से छत्तीसगढ़ के 130 लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन में होगा बदलाव | 130 Local and express trains timing changes in Chhattisgarh | Patrika News

आज से छत्तीसगढ़ के 130 लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन में होगा बदलाव

locationरायपुरPublished: Jun 30, 2019 11:15:06 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

रायपुर जंक्शन से 130 ट्रेनों का आना-जाना होता है। नई समयसारिणी में सिर्फ 5 से 10 मिनट का ही परिवर्तन किया गया है।

train delay

आज से छत्तीसगढ़ के 130 लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन में होगा बदलाव

रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) बिलासपुर जोन ने नई समय सारिणी में ट्रेनों (Trains) के परिचालन में पांच से 10 मिनट का परिवर्तन किया गया है। ट्रेनों के स्टेशनों पर पहुंचने और छूटने के समय आशिंक तब्दीली की गई है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर की लोकल पांच मिनट फास्ट कर दी गई है। जबकि डाउन की गाडिय़ां यानी नागपुर तरफ से आने वाली एक्सप्रेस (Express) ट्रेनों को 15 से 20 मिनट देरी से चलाना तय किया है। एक जुलाई से ट्रेनें नई समय सारिणी से चलेंगी।

रेलवे के अनुसार रायपुर-दुर्ग मेमू ट्रेन अब 12.35 बजे के बजाय 12.30 बजे, रायपुर-बिलासपुर लोकल सुबह 7.15 की जगह 7.05 बजे चलेगी। इस तरह पूरी से कुर्ला के बीच चलने वाली ट्रेन रायपुर स्टेशन में 12.55 की जगह 12.50 बजे आएगी। गरीब रथ एक्सप्रेस को अनूपपुर आने का समय पांच मिनट पहले तथा गोंडवाना एक्सप्रेस को दुर्ग स्टेशन में पांच मिनट पहले पहुंचना तय किया गया है। यह ट्रेन अब सुबह 8.40 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रायपुर में शाम 5 बजे के बजाय 5.5 बजे आना तय किया है।

साउथ बिहार एक्सप्रेस अब रायपुर स्टेशन में पांच मिनट फास्ट तथा बीकानेर एक्सप्रेस दो मिनट पहले आएगी। अजमेर से आने वाली दुर्ग एक्सप्रेस दो मिनट पहले आएगी। अजमेर से आने वाली दुर्ग एक्सप्रेस 15 मिनट देरी से रायपुर पहुंचेगी। शिवनाथ एक्सप्रेस 10 मिनट देरी से जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस व भगत की कोठी एक्सप्रेस पांच मिनट देरी से रायपुर पहुंचेगी। पुरी से दुर्ग आने वाली एक्सप्रेस भी पांच मिनट देरी से आएगी।

रेलवे प्रशासन (Railway administration) की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय तथा स्टेशन डायरेक्टर बीवीटी राव मौजूद थे। कुली सहायकों के विश्राम कक्ष का भी जायजा लिया तथा उन्हें लाइट, पंखें, शौचालय, आरओ वाटर की सुविधा मुहैया कराने का सुविधा कराने का भरोसा दिलाया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो