scriptकाबू में संक्रमण: दिसंबर के 10 दिनों में मिले 15,321 मरीज, 13742 हुए स्वस्थ, छत्तीसगढ़ में कोरोना रिकवरी रेट 91% | 15,321 patients found in 10 days of December 91 corona recovery rate | Patrika News
रायपुर

काबू में संक्रमण: दिसंबर के 10 दिनों में मिले 15,321 मरीज, 13742 हुए स्वस्थ, छत्तीसगढ़ में कोरोना रिकवरी रेट 91%

प्रदेश के लिए 10 दिसंबर की तारीख राहत भरी रही है। इस दिन रु प्रदेश में पहली बार कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 91 प्रतिशत जा पहुंचा।

रायपुरDec 11, 2020 / 11:32 am

Bhawna Chaudhary

रायपुर. प्रदेश के लिए 10 दिसंबर की तारीख राहत भरी रही है। इस दिन रु प्रदेश में पहली बार कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 91 प्रतिशत जा पहुंचा। इसके पहले रिकवरी रेट 90 प्रतिशत या उसके करीब ही रहा। रिकवरी रेट का कम होना इस बात को दर्शाता है कि मरीज कम मिल रहे हैं यानी संक्रमण दर में कमी आई है और अब तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं यानी वायरस का प्रभाव कम हुआ है।

मगर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, विशेषज्ञों और डॉक्टरों का मानना है कि अब चूक और भूल की कोई गुंजाइश नहीं है। हमें यह कतई नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना वायरस अभी भी जिंदा है…।

मुश्किल हालातों से गुजरते हुए छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद राहत की खबरें आई है। बुधवार को जहां संक्रमण दर 4.6 प्रतिशत दर्ज हुई तो गुरुवार को रिकवरी रेट 91 प्रतिशत दर्ज हुए। अब इन दोनों को नियंत्रित रखते हुए अगला लक्ष्य मृत्युदर को कम करना है जो 1.21 प्रतिशत पर बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने स्पष्ट तौर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निर्देशित किया है कि गंभीर मरीजों की पहचान कर उनकी जांच करें और संक्रमित पाए जाने पर तत्काल इलाज मुहैया करवाया जाए।

Home / Raipur / काबू में संक्रमण: दिसंबर के 10 दिनों में मिले 15,321 मरीज, 13742 हुए स्वस्थ, छत्तीसगढ़ में कोरोना रिकवरी रेट 91%

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो