scriptभूपेश सरकार ने 30 दिन में लिए ये 15 बड़े फैसले, सबसे पहले किसानों का ऋण माफ | 15 Important decision by CM Bhupesh Baghel with in 30 days | Patrika News

भूपेश सरकार ने 30 दिन में लिए ये 15 बड़े फैसले, सबसे पहले किसानों का ऋण माफ

locationरायपुरPublished: Jan 17, 2019 08:08:57 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

भूपेश सरकार ने सत्ता में आते ही कई ताबड़तोड़ फैसले लिए, जिससे छत्तीसगढ़ की स्थिति में सुधार के लिए कई काम किए गए। आइए जानते हैं भूपेश बघेल के 15 बड़े फैसले।

Bhupesh baghel

cm bhupesh baghel

रायपुर. छत्तीसगढ़ में भूपेल बघेल की सरकार को एक महीना पूरा हो गया है। भूपेश सरकार ने सत्ता में आते ही कई ताबड़तोड़ फैसले लिए, जिससे छत्तीसगढ़ की स्थिति में सुधार के लिए कई काम किए गए। आइए जानते हैं भूपेश बघेल के 15 बड़े फैसले।
ये हैं बड़े फैसले
– 16 लाख से अधिक किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋण माफ
– 25 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी
– तेंदूपत्ता संग्रहण दर 2500 रुपए से बढ़ाकर 4000 रुपए मानक बोरा
– उद्योग नहीं लगाने पर टाटा से वापस लेकर आदिवासियों को जीमन वापसी
– निरस्त वन अधिकार पट्टों की पुन: जांच
– बस्तर-सरगुजा प्राधिकरण की अध्यक्षता स्थानीय विधायकों द्वारा
– छोटे भू-खंड की खरीदी – बिक्री से रोक हटाई गई
– झीरम घटना की एसआईटी जांच प्रारंभ
– नान घोटाले की एसआईटी जांच प्रारंभ
– जिला खनिज संस्थान न्यासों के कार्यों की समीक्षा
– महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती
– चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही व अभिकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण वापसी पर विचार
– राजिम कुंभ का नाम माघी पुन्नी मेला करने का प्रस्ताव विधानसभा में पारित
– पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ
– सरकारी खर्चों में मितव्ययिता के निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 दिसंबर 2018 को अपने दो मंत्री टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू के साथ शपथ ग्रहण किया था। बतादें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 68 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रदेश की सत्ता में 15 साल बाद वापसी की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो