script3 माह में 15 लाख पीपीई किट और 8 लाख एन95 मास्क की पड़ेगी जरुरत | 15 lakh PPE kits and 8 lakh N95 masks required in 3 lakhs | Patrika News
रायपुर

3 माह में 15 लाख पीपीई किट और 8 लाख एन95 मास्क की पड़ेगी जरुरत

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अभी से आने वाले तीन महीनों की तैयारियों में जुट गया है।

रायपुरJun 25, 2020 / 12:06 pm

Bhawna Chaudhary

3 लाख में 15 लाख पीपीई किट और 8 लाख एन95  मास्क की पड़ेगी जरुरत

3 लाख में 15 लाख पीपीई किट और 8 लाख एन95 मास्क की पड़ेगी जरुरत

रायपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अभी से आने वाले तीन महीनों की तैयारियों में जुट गया है। चिकित्सा शिक्षा संचालक के अधीन मेडिकल कॉलेज और इनके अंतर्गत संचालित कोविड-19 हॉस्पिटल में 12.50 लाख पीपीटी और 6.3 लाख एन95 मास्क की आवश्यकता पड़ेगी तो वहीं संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं अंतर्गत भी कुछ जिलों में कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में 15 लाख पीपीई किट और करीब आठ लाख एन95 की डिमांड दोनों ही संचालकों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है।

विभाग ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन को मांग पत्र भेज दिया है। इस निर्देश के साथ सप्लाई में ही कई देरी ना हो। एक अनुमान के मुताबिक करीब 4,500 पीपीई किट रोजाना की खपत है। अब खतरा नॉन कोविड अस्पतालों में भी बढ़ता जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो