scriptCorona Update: पूर्व CM रमन और पीएचई मंत्री के 15 निजी स्टाफ समेत 2617 नए संक्रमित | 15 personal staff of PHE minister, former CM Dr. Raman Corona infected | Patrika News

Corona Update: पूर्व CM रमन और पीएचई मंत्री के 15 निजी स्टाफ समेत 2617 नए संक्रमित

locationरायपुरPublished: Sep 20, 2020 09:44:39 am

Submitted by:

Ashish Gupta

कोरोना संक्रमित (Coronavirus Chhattisgarh Update) मरीजों का आंकड़ा 84 हजार का आंकड़ा पार कर गया। सितंबर के अंत तक संक्रमितों की संख्या 1.20 लाख से भी अधिक पहुंच सकती है।

रायपुर. कोरोना संक्रमित (Coronavirus Chhattisgarh Update) मरीजों का आंकड़ा 84 हजार का आंकड़ा पार कर गया। सितंबर के अंत तक संक्रमितों की संख्या 1.20 लाख से भी अधिक पहुंच सकती है। शनिवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Raman Singh) कोरोना संक्रमित पाए गए।
उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आए हों, अपनी जांच करवा लें। उनके ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा अपना ख्याल रखिएगा। आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना है।
वहीं पीएचई मंत्री रुद्रकुमार गुरु के 15 निजी स्टाफ के संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया। अगले 7 दिनों के लिए उनके निवास को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अतिरिक्त संचालक और मेडिकल कॉलेज रायपुर के पूर्व डीन भी कोरोना संक्रमित पाए गए। पूर्व डीन काफी बुजुर्ग हैं।
प्रदेश में शनिवार को 2617 नए लोगों में कोरोना वायरस की पहचान हुई है जबकि 1176 मरीजों की अस्पताल से और 513 की होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। 24 घंटे में 19 और लोग कोरोना से लड़ते-लड़ते जंग हार गए। अब तक 664 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सर्वाधिक मौतें राजधानी रायपुर में हुई हैं।

रिकवरी रेट बढ़कर 54.7 प्रतिशत पहुंचा
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की गति बीते चार दिनों में काफी बढ़ी है। यही वजह है कि 46 प्रतिशत रिकवरी रेट अब 54.7 प्रतिशत पर जा पहुंचा है।

प्रदेश में अब तक
84,234- कुल संक्रमित
37489- एक्टिव
46,081- डिस्चार्ज
663- मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो