scriptदिल्ली, मुंबई, कोलकाता में घना कोहरा, 16 घंटे देरी से पहुंची 12 फ्लाइट, कुछ को किया डायवर्ट | 16 hours delay 12 Flight from comming Delhi, Mumai | Patrika News

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में घना कोहरा, 16 घंटे देरी से पहुंची 12 फ्लाइट, कुछ को किया डायवर्ट

locationरायपुरPublished: Dec 14, 2018 08:07:29 pm

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कोच्चि, बेंगलुरू, हैदराबाद आदि शहरों में घना कोहरे की वजह से विमानों में जबरदस्त लेटलतीफी रही।

Weather

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में घना कोहरा, 16 घंटे देरी से पहुंची 12 फ्लाइट, कुछ को किया डायवर्ट

रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना में शुक्रवार को अलग-अलग शहरों से आने वाले 12 विमान 16 घंटे 20 मिनट देरी से पहुंचे। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कोच्चि, बेंगलुरू, हैदराबाद आदि शहरों में घना कोहरे की वजह से विमानों में जबरदस्त लेटलतीफी रही।
सुबह 11 बजे तक की कोई भी फ्लाइट समय पर माना एयरपोर्ट मेें लैडिंग नहीं सकी, वहीं दिल्ली से सुबह 7.05 बजे रायपुर आने वाली फ्लाइट को घने कोहरे की वजह से नागपुर डायवर्ट करना पड़ा। यह फ्लाइट सुबह 11.19 बजे माना एयरपोर्ट पहुंची।
शुक्रवार को इंडिगो, जेट, एयर इंडिया तीनों विमानन कंपनियों की फ्लाइट को अन्य शहरों में कम दृश्यता के चलते टेकऑफ और लैडिंग के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। घने कोहरे की वजह से ज्यादातर फ्लाइट टेकऑफ के समय अन्य शहरों के एयरपोर्ट से ही विलंब हुई।

जेट की दो फ्लाइट 7 घंटे की देरी से पहुंची
दिल्ली से रायपुर आने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट 9डब्ल्यू 746 सुबह 8.25 के बजाय 11.45 को माना एयरपोर्ट पहुंची, वहीं विमान संख्या एस-2,377 के मुंबई से रायपुर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 8.30 था, लेकिन यह फ्लाइट 12.25 बजे माना एयरपोर्ट पहुंची।

सुरक्षा पहले जरूरी
विमानों की लेटलतीफी के मामलों में माना एयरपोर्ट के निदेशक डॉ. आर. सहाय ने कहा कि माना एयरपोर्ट से आने-जाने वाले विमानों को सिग्नल प्रदान करने व दृश्यता के लिए आधुनिक मशीनें लगाई गई है, लेकिन कई बार घने कोहरे की वजह से यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर विमानों के समय में परिवर्तन किया जाता है। शुक्रवार को ज्यादातर फ्लाइट अन्य शहरों से लेटलतीफी से रायपुर पहुंची।

एयर इंडिया में भी लेटलतीफी

दिल्ली-रायपुर के अलावा एयर इंडिया की मुंबई-रायपुर फ्लाइट भी लगभग 40 मिनट देरी से माना एयरपोर्ट पहुंची। एआई- 651 के पहुंचने का निर्धारित समय 11.15 था, लेकिन यह फ्लाइट 12.39 को पहुंची।

इंडिगो की यह फ्लाइट रही प्रभावित

शहर- आने का निर्धारित समय- लैडिंग- उड़ान का निर्धारित समय- टेकऑफ- लेटलतीफी
कोलकाता-रायपुर-7.15-11.50-8.30-12.15- 3.45 घंटे

दिल्ली-रायपुर-8.35-12.22-9.05-12.50-3.45 घंटे
बेंगलुरू-रायपुर-9.00-11.24-9.30-11.50- 2.20 घंटे

हैदराबाद-रायपुर-9.10-11.58-9.40-12.25-2.45 घंटे
बेंगलुरू-रायपुर-9.50-11.35-10.20-12.00-1.40 घंटे

दिल्ली-रायपुर-10.15-12.44-11.10-1.30- 2.20 घंटे
मुंबई-रायपुर-11.15-12.08-11.45-12.35- 50 मिनट
कोचिन-रायपुर-11.45-12.32-12.20-1.15- 55 मिनट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो