रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 165 नए मामले

रायपुर जिले में 35, दुर्ग 30 व राजनांदगांव में 20 लोग कोरोना संक्रमित मिले
172 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए

रायपुरJul 05, 2022 / 11:52 pm

Anupam Rajvaidya

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 165 नए मामले

रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 165 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11 लाख 55 हजार 24 हो गई है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 5 जुलाई को छह लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 172 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय का कौशल विकास केंद्र जीपीएम में होगा शुरू
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 5 जुलाई को कोविड 19 संक्रमण के 165 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 35, दुर्ग से 30, राजनांदगांव से 20, बेमेतरा से आठ, कबीरधाम से पांच, धमतरी से तीन, बलौदाबाजार से 11, महासमुंद से एक, बिलासपुर से 17, रायगढ़ से दो, कोरबा से चार, जांजगीर-चांपा से चार, मुंगेली से पांच, सरगुजा से छह, कोरिया से एक, सूरजपुर से दो, बलरामपुर से तीन, जशपुर से तीन, बस्तर से तीन और कांकेर से दो मामले हैं।
2)

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के पावर लिफ्टिर्स और बॉडी बिल्डर्स मिले सीएम से


छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,55,024 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,39,959 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 1027 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कोविड वायरस से संक्रमित 14,038 लोगों की मौत हुई है।
3)
यह भी पढ़ें
[typography_font:14pt;” >1)
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में झुमका आइलैंड पर झूम उठेगा पर्यटकों का दिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.