scriptCorona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 165 मरीज मिले, इन दो जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव | 165 New cases reported No corona patients found in two districts of CG | Patrika News

Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 165 मरीज मिले, इन दो जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव

locationरायपुरPublished: Jul 19, 2021 10:47:16 am

Submitted by:

Ashish Gupta

Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोजाना होने वाले टेस्ट की संख्या के आधार पर कम-ज्यादा हो रही है। शनिवार को 40,638 सैंपल की जांच में 226 मरीज रिपोर्ट हुए, तो रविवार को सिर्फ 26,833 जांच में 165 मरीज मिले।

रायपुर. Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोजाना होने वाले टेस्ट की संख्या के आधार पर कम-ज्यादा हो रही है। शनिवार को 40,638 सैंपल की जांच में 226 मरीज रिपोर्ट हुए, तो रविवार को सिर्फ 26,833 जांच में 165 मरीज मिले। जिनमें सबसे ज्यादा 17 मरीज जांजगीर-चांपा और 16 मरीज रायपुर में दर्ज हुए।

यह भी पढ़ें: कोरोना के ट्रेंड में नया बदलाव, 24 घंटे में मिले इतने पॉजिटिव, कहीं वायरस की री-एंट्री तो नहीं

गौरेला पेंड्रा मरवाही और नारायणपुर में एक भी संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला। अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 999853 जा पहुंची है, जो 10 लाख संक्रमित मरीजों की संख्या से 147 मरीज दूर है। उधर, रविवार को 281 मरीज स्वस्थ हुए, जिससे अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3719 रह गई है। बीते 24 घंटे में 2 और मरीज कोरोना से जंग हार गए।

यह भी पढ़ें: खतरा बरकरार: एमपी, यूपी समेत 7 राज्यों में जितने मरीज मिले, उतने अकेले छत्तीसगढ़ में

3 लाख वैक्सीन पहुंची
प्रदेश को केंद्र सरकार ने रविवार को 3 लाख और कोविशील्ड की वैक्सीन दी। इसके पहले 3.79 लाख डोज मिले थे। मगर, वैक्सीन होने के बाद भी रविवार को सिर्फ 66 हजार डोज ही लगे। राज्य के पास अभी करीब 5 लाख डोज उपलब्ध हैं।

रायपुर- 16- 157518, छत्तीसगढ़- 165- 999688
कुल संक्रमित- 999853
डिस्चार्ज- 982638
एक्टिव- 3719
मौतें- 13496
कुल जांच- 26,833

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो