रायपुर

COVID 19: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 178 नए मामले, आज फिर 3 मौतें

छत्तीसगढ़ (Coronavirus Chhattisgarh Update) में बीते 24 घंटों में कोविड-19 (COVID 19) के 3 और मरीजों की मौत हो जाने पर वायरस से मरने वालों की संख्या 60 का आंकड़ा पार कर गई है।

रायपुरAug 03, 2020 / 09:12 pm

Ashish Gupta

corona positive patients

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Coronavirus Chhattisgarh Update) में बीते 24 घंटों में कोविड-19 (COVID 19) के 3 और मरीजों की मौत हो जाने पर वायरस से मरने वालों की संख्या 60 का आंकड़ा पार कर गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। मौतों के जो 3 नए मामले आए हैं, उनमें रायपुर के 2 और राजनांदगांव का एक मामला शामिल है।
विभाग ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 से संक्रमण के 178 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9800 हो गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2483 हो गई है। वहीं आज 265 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसी के साथ राज्य में अब तक 7256 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
https://twitter.com/hashtag/ChhattisgarhFightsCorona?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 178 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला रायपुर से एक बार फिर सर्वाधिक 66 कोरोना पॉजिटिव मिले। इसी के साथ राज्य में सर्वाधिक 3178 कोरोना संक्रमित रायपुर जिले में हैं। हालांकि, इसमें 1941 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इसके अलावा आज मिले संक्रमित मरीजों में दुर्ग से 32, जांजगीर चांपा से 27, जशपुर से 25, रायगढ़ से 15, कोरबा से चार, महासमुंद से तीन, सूरजपुर और धमतरी से 2-2, राजनांदगांव और कांकेर से एक-एक मरीज मिले हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात 14 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी, जिसमें जिला दुर्ग से 5, महासमुंद और जांजगीर चांपा से 4-4, बालोद से एक कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.