scriptछत्तीसगढ़ में 19 लाख बेरोजगार, जानिए सबसे ज्यादा और सबसे कम कहां | 19 lakh unemployed in Chhattisgarh, know where is the highest and leas | Patrika News

छत्तीसगढ़ में 19 लाख बेरोजगार, जानिए सबसे ज्यादा और सबसे कम कहां

locationरायपुरPublished: Mar 03, 2021 06:08:58 pm

Submitted by:

ramendra singh

विधानसभा में मंत्री उमेश पटेल ने बताए आंकड़े-सबसे ज्यादा बालोद में 1 लाख 58 हजार, जबकि सबसे कम गौरेला पेंड्रा मरवारी में 1503 बेरोजगार हैं

छत्तीसगढ़ में 19 लाख बेरोजगार, जानिए सबसे ज्यादा और सबसे कम कहां

छत्तीसगढ़ में 19 लाख बेरोजगार, जानिए सबसे ज्यादा और सबसे कम कहां

रायपुर . छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी के डरावने आंकड़े आये हैं। विधानसभा में एक सवाल के जवाब में बताया गया है कि प्रदेश में 19 लाख के करीब बेरोजगार हैं। राज्य सरकार ने बेरोजगारी के जिलेवार दर्ज आंकड़ों में बताया है कि प्रदेश में अभी 18 लाख 90 हजार 620 बेरोजगार हैं। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बेरोजगार बालोद जिले हैं, जबकि सबसे कम गौरेला पेंड्रा मरवारी में। बालोद जिले में 1 लाख 58 हजार 551 बेरोजगार हैं, वहीं दूसरा नंबर दुर्ग का है, जहां 1 लाख 41 हजार 604, रायगढ़ में 1 लाख 17 हजार 128, बिलासपुर में 1 लाख 16 हजार 420, राजनांदगांव में 1 लाख 14 हजार 46, जांजगीर में 1 लाख 8 हजार 483 बेरोजगारों के दर्ज आंकड़े हैं। विधानसभा में आज रेणु जोगी ने ये सवाल पूछा था, जिसके जवाब में उमेश पटेल ने ये जवाब दिया है।

रायपुर, बेमेतरा और मुंगेली जिले में 81-81 हजार
राजधानी रायपुर की बात करें तो 81 हजार 936, बेमेतरा में 81 हजार 589, मुंगेली में 81 हजार 189, अंबिकापुर में 84 हजार 535, धमतरी में 71 हजार 739, जगदलपुर में 67 हजार 223, जशपुर में 66 हजार 863, कांकेर में 78 हजार 625, कोरबा में 73207, सूरजपुर में 73 हजार 143, जशपुर में 66 हजार 863, कोंडगांव में 63 हजार 645, बलौदाबाजार में 62 हजार 671, बलरामपुर में 47 हजार 71, महासमुंद में 37 हजार 334, मनेंदगढ़ में 31 हजार 278, कबीरधाम में 29 हजार 748 बेरोजगार हैं। सबसे कम बेरोजगार गौरेला पेंड्रा मरवारी जिले में हैं। दर्ज आंकडों के मुताबिक यहां 1503 बेरोजगार हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो