रायपुर

छत्तीसगढ़ : 1 दिन में आए 1955 सैंपल, 1446 की हुई जांच, अब 1826 पेंडिंग में

कोरोना जांच लैब की संख्या बढ़ानी होगी, ताकि 24 घंटे हो सके जांच

रायपुरMay 18, 2020 / 12:44 am

VIKAS MISHRA

छत्तीसगढ़ : 1 दिन में आए 1955 सैंपल, 1446 की हुई जांच, अब 1826 पेंडिंग में

रायपुर . प्रदेश में रोजाना दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में मजदूर आ रहे हैं। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार 10 मई को ग्राम और ब्लॉक स्तर पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर बनकर तैयार थे। इनमें कोई नहीं था। 11 मई को 1265 श्रमिक आए और इन्हें क्वारंटाइन किया गया और रविवार 17 मई तक इन सेंटर में 85,890 श्रमिक क्वारंटाइन किए जा चुके हैं। इनमें जो भी हल्के लक्षण वाले मरीज मिल रहे हैं, उन सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं। यही वजह है कि संदिग्धों के सैंपल का आंकड़ा लगातार बढ़ जा रहा है।
रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक जिलों से 1955 लोगों के सैंपल लेकर राज्य की अलग-अलग जांच लैबों में भेजे गए। इनमें से सभी लैब ने मौजूदा संसाधन और मैनपॉवर की क्षमता के मुताबिक 1446 सैंपल की जांच की। मगर, बीते दिनों से लगातार पेंडिंग (लंबित) जा रहे सैंपल का आंकड़ा रविवार को पहली बार 1800 का आंकड़ा पार कर गया। ऐसे में सवाल यह ही है कि आने वाले दिनों में सैंपलों की संख्या बढ़ेगी और पेंडेंसी भी बढ़ती चली जाए। ऐसे में राज्य स्वास्थ्य विभाग को विकल्प निकालना होगा कि क्या करें? क्योंकि जिलों से सैंपल आएंगे और उनकी सही समय पर जांच नहीं हुई तो कोरोना का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।
लैब बढ़ाओ, जांच 24 घंटे करो
जानकारों का मानना है कि अभी पूरा भार एम्स रायपुर, पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रायपुर और स्व. बलीराम कश्यप मेमोरियल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर पर है। एम्स में रविवार को 1107 सैंपलों की जांच नहीं हो सकी तो जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में 558 सैंपल पेंडिंग हैं। ऐसे में रायपुर और रायगढ़ की लैब का पूरी क्षमता से इस्तेमाल करने की आवश्यकता है। अब आवश्यकता यह है कि सभी लैब को 24 घंटे चालू रखा जाए। तभी पेंडेंसी की शून्य किया जा सकता है। वरना ये आंकड़े जांच के आंकड़ों से भी आगे चले जाएंगे।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ : 1 दिन में आए 1955 सैंपल, 1446 की हुई जांच, अब 1826 पेंडिंग में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.