script2 accused arrested for cheating in the name of getting loan | फर्जीवाड़ा: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

फर्जीवाड़ा: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

locationरायपुरPublished: Dec 02, 2022 11:32:24 am

Submitted by:

Sakshi Dewangan

माह अगस्त 2022 में दो व्यक्ति संतोष सोनी एवं शाशिकांत नागवंसी इनके घर आए और जमीन संबधी कागजात दिखाने को बोले तब प्रार्थिया के द्वारा अपने ससुर के समक्ष आबादी भूमि की पर्ची लेकर आई और आरोपी लोग जमीन संबधी पर्ची एवं कागजात की फोटो मोबाईल से खीचे फिर वहां से चले गए।

,

बलौदा. लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक रिमांड में भेजा है। बलौदा पुलिस के अनुसार प्रार्थिया कमलेश सोनी द्वारा थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके ससुर एवं देवर को व्यवसाय के लिए पैसों की जरूरत पड़ने पर लोन के लिए बताई थी। इनके ससुर द्वारा लोन के संबध में जांजगीर के किसी व्यक्ति से चर्चा किए थे।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में औषधीय पौधों की भरमार: हर्बल स्टेट का तमगा हासिल, पर रस्म बनकर रह गया आयुष

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.