Ganja Smugglers Arrested: गांजा तस्करी में अब युवतियां भी शामिल हो गई हैं। ट्रेन से गांजा तस्करी करते रायपुर पहुंची भिलाई की दो युवतियों सहित चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चारों के पास से 23 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। दोनों युवती बहनें हैं। एक दिल्ली के कॉल सेंटर में काम करती है।
पुलिस के मुताबिक तेलघानीनाका चौक में मालधक्का रोड के पास दो युवतियां और दो युवक संदिग्ध रूप से घूम रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस ने चारों को पकड़ा। पूछताछ में चारों ने अपना नाम श्याम तांडी, शिव बघेल, निशा बग्गा और ईशा बग्गा बताया। चारों के बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें गांजे का पैकेट मिला। चारों के पास कुल 23 किलो 110 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 30 हजार रुपए बताई गई है।
दोनों युवतियां और युवक भिलाई के रहने वाले हैं। चारों एसी कोच में सफर करते हुए ओडिशा गए थे। वहां से 2 हजार रुपए किलो में गांजा लेकर भिलाई लौट रहे थे। ट्रेन से उतरकर बस के लिए तेलघानीनाका पहुंचे थे। इस बीच पुलिस को भनक लग गई। पुलिस ने चारों को नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Updated on:
21 Jun 2025 12:17 pm
Published on:
21 Jun 2025 12:15 pm