रायपुरPublished: Oct 13, 2022 12:32:44 pm
Sakshi Dewangan
मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ के कई शहरों में ईडी ने छापामार कार्रवाई की थी। इस छापे के दौरान प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने राज्य के एक IAS अधिकारी के घर से लगभग चार करोड़ रुपये की नकदी, सोना, करोड़ों की ज्वैलरी और दस्तावेज बरामद किये हैं। वहीं आईएएस समीर विश्नोई के घर पर भी छापेमारी की गई थी।
छत्तीसगढ़ में ED की छापेमार कार्रवाई के बाद अब गिरफ्तारियां भी शुरू की जा रही हैं। ईडी की कार्रवाई के बीच आईएएस अफसर समीर विश्नोई सहित दो कोयला व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू का अभी ईडी अफसरों के सामने पेश होना बाकी है।