script2 including IAS Sameer Vishnoi arrested after ED's raid | ED की कार्रवाई: IAS समीर विश्नोई समेत 2 को किया गिरफ्तार | Patrika News

ED की कार्रवाई: IAS समीर विश्नोई समेत 2 को किया गिरफ्तार

locationरायपुरPublished: Oct 13, 2022 12:32:44 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ के कई शहरों में ईडी ने छापामार कार्रवाई की थी। इस छापे के दौरान प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने राज्य के एक IAS अधिकारी के घर से लगभग चार करोड़ रुपये की नकदी, सोना, करोड़ों की ज्वैलरी और दस्तावेज बरामद किये हैं। वहीं आईएएस समीर विश्नोई के घर पर भी छापेमारी की गई थी।

ias sameer vishnoi

छत्तीसगढ़ में ED की छापेमार कार्रवाई के बाद अब गिरफ्तारियां भी शुरू की जा रही हैं। ईडी की कार्रवाई के बीच आईएएस अफसर समीर विश्नोई सहित दो कोयला व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू का अभी ईडी अफसरों के सामने पेश होना बाकी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.