प्रदेश में 2 लाख ने जीती कोरोना से जंग, सोमवार को मिले 1,989 संक्रमित
जिन्होंने रात-दिन जान लगाकर 2 लाख मरीजों को स्वस्थ किया। उधर, प्रदेश में सोमवार को 1,989 संक्रमित मरीज मिले। जबकि 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

रायपुर. कोरोना की दूसरी लहर में एक राहत की खबर सोमवार को आई। सोमवार को प्रदेश में 1019 मरीजों के स्वस्थ होते हुए, अब तक कोरोना को मात देने वाली की संख्या 2 लाख का आंकड़ा पार कर गई। 2.25 लाख संक्रमितों में 2 लाख ने कोरोना को हरा दिया, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
न सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए बल्कि, उन्हें ठीक करने वाले डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के लिए। जिन्होंने रात-दिन जान लगाकर 2 लाख मरीजों को स्वस्थ किया। उधर, प्रदेश में सोमवार को 1,989 संक्रमित मरीज मिले। जबकि 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
कोरोना की जांच करने वाली टीम को घर के बाहर से ही लौटा रहे लोग, टारगेट पूरा करने ठंड में आ रहा पसीना
अब संक्रमित मरीजों के बढऩे के साथ ही गंभीर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, और मौत का आंकड़ा भी। अब तक प्रदेश में 2,733 मरीज अपनी जान इस बीमारी के चलते गवां चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 'कमजोरी’ भी कोरोना का लक्षण, 7 दिन में 50 लोगों की मौत इसी वजह से
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज