रायपुर

पुलिस विभाग में फेरबदल: 20 थानेदारों का तबादला, दो एसआई भी बदले गए

Transfer in Raipur Police: राजधानी में पिछले कुछ दिनों से चाकूबाजी और गुंडागर्दी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसे रोकने के लिए पुलिसिंग में कसावट लाने की जरूरत को देखते हुए 20 थानेदारों का तबादला कर दिया गया।

रायपुरAug 26, 2021 / 10:46 am

Ashish Gupta

पुलिस विभाग में फेरबदल: 20 थानेदारों का तबादला, दो एसआई भी बदले गए

रायपुर. Transfer in Raipur Police: राजधानी में पिछले कुछ दिनों से चाकूबाजी और गुंडागर्दी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसे रोकने के लिए पुलिसिंग में कसावट लाने की जरूरत को देखते हुए 20 थानेदारों का तबादला कर दिया गया। इनमें ऐसे थानेदार भी हैं, जो लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ थे। इसके अलावा 2 एसआई को भी दूसरे थानों में भेजा गया है। एसएसपी अजय यादव की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं।

ये हुए इधर से उधर
नाम-पहले-नवीन पदस्थापना

ममता शर्मा अली-खम्हारडीह- महिला थाना
मंजूलता राठौर-महिला थाना- खम्हारडीह

लेखधर दीवान-आरंग- तिल्दा-नेवरा
सत्यप्रकाश तिवारी- आजादचौक-गुढिय़ारी

यदुमणि सिदार- मौदहापारा -पुरानीबस्ती
जशकरण दीप धु्रव-ट्रैफिक- पुलिस लाइन

गुंजबिहारी नाग – ट्रैफिक-पुलिस लाइन
लक्ष्मीप्रसाद जायसवाल – पुलिस लाइन-मौदहापारा
सोहनलाल सिन्हा -ट्रैफिक -पुलिस लाइन
गौतमचंद गावड़े-सरस्वती नगर से ट्रैफिक

राजेश सिंह – पुरानीबस्ती से आमानाका
रविशंकर तिवारी – गुढिय़ारी-आजादचौक

दीपेश सैनी – पुलिस लाइन -यातायात
शरदकुमार चंद्रा -तिल्दा-नेवरा- आरंग

सुदर्शन धु्रव- पुलिस लाइन – यातायात
भरत बरेठ-आमानाका -उरला
कृष्णचंद सिदार-गोबरा-नवापारा – राखी
अमित तिवारी -उरला- सरस्वती नगर

अशफाक अहमद अंसारी -राखी- गोबरा-नवापारा
वीरेंद्र चंद्रा-पुलिस लाइन -साइबर सेल प्रभारी

एसआई सिराज खान- रामनगर चौक – उरला
एसआई गुरविंदर सिंह संधु – राजेंद्र नगर -रामनगर चौकी

Home / Raipur / पुलिस विभाग में फेरबदल: 20 थानेदारों का तबादला, दो एसआई भी बदले गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.