scriptछत्तीसगढ़ में पहली बार 208 अभ्यर्थियों का वायुसेना में चयन | 208 candidates shortlisted for the first time in Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ में पहली बार 208 अभ्यर्थियों का वायुसेना में चयन

locationरायपुरPublished: Oct 17, 2019 09:10:39 pm

Submitted by:

bhemendra yadav

धमतरी जिले में पहली बार आयोजित वायुसेना भर्ती रैली में प्रदेश भर के सभी 27 जिलों के कुल 5 हजार 418 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। इनमें से 208 अभ्यर्थियों का चयन इसमें किया गया।

छत्तीसगढ़ में पहली बार 208 अभ्यर्थियों का वायुसेना मेंचयन

छत्तीसगढ़ में पहली बार 208 अभ्यर्थियों का वायुसेना मेंचयन

रायपुर . छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार 208 युवाओं का वायुसेना में चयन हुआ है। धमतरी जिले में आयोजित वायुसेना भर्ती अभियान में इन युवाओं का चयन हुआ है। धमतरी जिले में पहली बार आयोजित वायुसेना भर्ती रैली में प्रदेश भर के सभी 27 जिलों के कुल 5 हजार 418 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। इनमें से 208 अभ्यर्थियों का चयन इसमें किया गया।
दुनिया की बेहतरीन वायु सेनाओं में शामिल भारतीय वायुसेना में शामिल होने युवाओं में गजब का उत्साह दिखा। वायुसेना भर्ती रैली में प्रदेशभर के सभी 27 जिलों के कुल 5418 अभ्यर्थी सम्मलित हुए। इनमें 208 को आसमानी यूनिफॉर्म के साथ लड़ाकू विमानों के बीच करियर बनाने के लिए चुन लिया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में प्रदेश के 13 जिलों के 3049 अभ्यर्थी और दूसरे चरण में 14 जिले के 2369 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए। इनमें से पहले चरण में 122 और दूसरे चरण में 86 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। वायुसेना की आयोजित भर्ती रैली में छत्तीसगढ़ से इतनी बड़ी संख्या में एक साथ 208 युवाओं का चयन एक रिकॉर्ड है।

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही जो अभ्यर्थी इसमें असफल रहे उन्हें अपनी कमियों को दूर करते हुए अगली बार बेहतर प्रदर्शन करने की शुभेच्छा प्रकट की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो