scriptआधी रात को ट्रक में 21 सवारी बैठाकर पंजाब छोडऩे निकला, ड्राइवर जेल दाखिल | 21 people sitting in truck and leaving Punjab, driver enters jail | Patrika News

आधी रात को ट्रक में 21 सवारी बैठाकर पंजाब छोडऩे निकला, ड्राइवर जेल दाखिल

locationरायपुरPublished: Apr 02, 2020 08:59:57 pm

Submitted by:

ramdayal sao

वाहन के दस्तावेज व लाइसेंस जब्त कर लिया गया है। वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने वाले आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है

आधी रात को ट्रक में 21 सवारी बैठाकर पंजाब छोडऩे निकला, ड्राइवर जेल दाखिल

कोरिया जिले का हर सडक़-रास्ता, पगडण्डी को भी बंद कराया गया।

raipur/ बैकुंठपुर/खडग़वां. लॉकडाउन अवधि में आधी रात को ट्रक में 21 सवारी बैठाकर जिले की सीमा से होकर पंजाब जाने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम को लेकर लॉकडाउन के बाद जिले 144(1) धारा लागू कर सख्ती से पालन करने निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिले के अंतरराज्यीय-अंतरजिला सीमा, पण्गडण्डी सहित हर रास्ते को सील कर दिया गया है। खडग़वां पुलिस ने अंतरजिला सीमा ग्राम धनपुर में बेरियर बनाकर पुलिस बल तैनात किया है। इसी बीच मंगलवार रात करीब 10.30 बजे ट्रक क्रमांक पीबी 04 एए 0832 तेज रफ्तार से पहुंचा और जिले की सीमा में जबरन प्रवेश करने का प्रयास किया।
इस दौरान पुलिस बल ने ट्रक को रोककर जांच किया। जिसके ट्रॉली में 21 सवारी बैठे थे। ट्रक चालक रमनदीप को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि ट्रक में रायपुर से सवारी बैठाकर पंजाब ले जाना स्वीकार किया। मामले में वाहन के दस्तावेज व लाइसेंस जब्त कर लिया गया है। वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने वाले आरोपी चालक के खिलाफ धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है और ट्रक में बैठकर पंजाब जाने वाले 21 सवारी को प्रशासन की देखरेख में खडग़वां में सुरक्षित रखा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो