बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी., राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव एनएन एक्का, आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल अयाज तम्बोली, संचालक ग्राम एवं नगर निवेश जयप्रकाश मौर्य, राज्य शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन चौबे सहित हुडकों, इंडियन आयल कार्पोरेशन के प्रतिनिधि शामिल हुए।