scriptकोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए 25 हजार बिस्तरों का इंतजाम, जानिए किस जिले में हैं कितने बेड | 25 thousand beds for asymptomatic Covid-19 patients, know full details | Patrika News

कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए 25 हजार बिस्तरों का इंतजाम, जानिए किस जिले में हैं कितने बेड

locationरायपुरPublished: Aug 02, 2020 03:31:48 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

कोरोना संक्रमण (Coronavirus Chhattisgarh Update) के बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर्स (COVID Care Center) में लगभग 25 हजार बिस्तरों के इंतजाम किए जा रहे हैं।

coronavirus_patients_03.jpg
रायपुर. कोरोना संक्रमण (Coronavirus Chhattisgarh Update) के बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर्स (COVID Care Center) में लगभग 25 हजार बिस्तरों के इंतजाम किए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के 157 कोविड केयर सेंटर्स में 18 हजार 598 बिस्तरों की व्यवस्था है।
राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को अपने जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य अनुसार आइसोलेशन सेंटर्स (COVID Care Center) में बिस्तरों की त्वरित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के 29 विशेषीकृत कोविड-19 (COVID 19) अस्पतालों में 3384 मरीजों के इलाज की व्यवस्था है।
बालोद जिले के कोविड केयर सेंटर्स में 1055, बलौदाबाजार-भाटापारा, बेमेतरा और कांकेर में 550-550, बलरामपुर-रामानुजगंज में 500, बस्तर में 1250, बीजापुर में 80, बिलासपुर में 687, दंतेवाड़ा में 582, धमतरी में 475, दुर्ग में 1574, गरियाबंद में 235, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और जांजगीर-चांपा में 200-200, जशपुर में 535, कबीरधाम में 460, कोंडागांव में 181, कोरबा में 650, महासमुंद में 240, मुंगेली में 434, नारायणपुर में 100, रायगढ़ में 1000, रायपुर में 4350, राजनांदगांव में 310, सुकमा में 825, सूरजपुर में 250 और सरगुजा जिले में 730 बिस्तर उपलब्ध हैं। धमतरी जिले में 16, रायपुर, जशपुर और सरगुजा में 11-11 तथा बालोद, बिलासपुर और कोरिया में दस-दस कोविड केयर्स संचालित हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो