scriptमानसून की बेरुखी से राज्य में 27 फीसदी कम बारिश, सीएम ने मनरेगा के काम जारी रखने के दिए निर्देश | 27 percent less rain in CG, CM instructions to continue MNREGA work | Patrika News

मानसून की बेरुखी से राज्य में 27 फीसदी कम बारिश, सीएम ने मनरेगा के काम जारी रखने के दिए निर्देश

locationरायपुरPublished: Jun 29, 2022 03:13:29 pm

Submitted by:

CG Desk

राज्य में इस साल 27 जून तक की स्थिति में 113.5 मिमी औसत बारिश हुई है, जो बीते वर्ष इसी अवधि में हुई 229.7 मिमी औसत बारिश से लगभग 50 फीसद कम है।

raipur news

raipur news

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चालू वर्षा मौसम में राज्य में मानसून के भटकाव को देखते हुए गांवों में जरूरतमंदों के लिए रोजगारमूलक कार्य अनवरत रूप से जारी रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मनरेगा के तहत रोजगारमूलक कार्य चालू रखने के साथ ही आवश्यकतानुसार नये कार्य भी स्वीकृत करने को कहा है, ताकि गांवों में जरूरतमंदों को रोजगार उपलब्ध हो सके।

राज्य में इस साल 27 जून तक की स्थिति में 113.5 मिमी औसत बारिश हुई है, जो बीते वर्ष इसी अवधि में हुई 229.7 मिमी औसत बारिश से लगभग 50 फीसद कम है। राज्य के 7 जिलों में इस साल अब तक 40 प्रतिशत कम बारिश् हुई है। बलरामपुर जिले में 60 और दुर्ग 48, जशपुर में 72, कोण्डागांव और कांकेर में 47, रायपुर जिले में 56 तथा सरगुजा जिले में औसत रूप से 63 प्रतिशत कम बारिश के चलते खेती-किसानी का काम प्रभावित हुआ है। खरीफ फसलों की बुआई भी बीते वर्ष की तुलना में कम हुई है। बीते वर्ष 27 जून की स्थिति में राज्य में 4 लाख 76 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोनी हो चुकी थी, जबकि इस साल कम बारिश की वजह से अभी तक 2 लाख 27 हजार हेक्टेयर में ही खरीफ फसलों की बुआई हुई है।

https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1542009723658321920?ref_src=twsrc%5Etfw

मानसून के बेरूखी के चलते खेती-किसानी का काम पिछड़ा है और गांवों में जरूरतमंद लोगों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से मनरेगा के कामों को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Twitter CMO Chhattisgarh
मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मनरेगा के तहत रोजगारमूलक कार्य चालू रखने के साथ ही आवश्यकतानुसार नये क…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो