scriptRajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी: राजीव गांधी की जयंती पर मिलेगी किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त | 2nd installment of Kisan Nyay Yojana will be available on 20 aug | Patrika News

Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी: राजीव गांधी की जयंती पर मिलेगी किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त

locationरायपुरPublished: Aug 19, 2022 04:41:20 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana: किसानों के साथ पशुपालक, गौठान में काम करने वाली महिला स्व सहायता समूह को भी कल मुख्यमंत्री ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करेंगे. अलग-अलग योजना से कुल 1750 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया जायेगा.
 

.

,,

Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana: रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की जयंती पर किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है. 20 अगस्त को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त जारी की जाएगी. किसानों के साथ पशुपालक, गौठान में काम करने वाली महिला स्व सहायता समूह को भी कल मुख्यमंत्री ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करेंगे. अलग-अलग योजना से कुल 1750 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया जायेगा.

20 अगस्त को किसान और पशुपालकों को सौगात
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर राज्य के किसानों, पशुपालक, ग्रामीणों, गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को 1750 करोड़ 24 लाख रुपये की राशि उनके बैंक खाते में ऑनलाइन जारी करेंगे. ये पैसे छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के तहत दी जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री निवास में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

26 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के 26 लाख 21 हजार किसानों को इस साल की इनपुट सब्सिडी की दूसरी किस्त के रूप 1745 करोड़ रूपए की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. इससे पहले 21 मई 2022 को राज्य के किसानों को इस योजना की पहली किस्त के रूप में 1745 रुपये का भुगतान किया गया था. इस योजना के तहत अब तक किसानों को 12 हजार 920 करोड़ रुपये की इनपुट सब्सिडी दी जा चुकी है.

पशुपालकों को भी मिलेगा पैसा
इस दौरान सीएम गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को 5 करोड़ 24 लाख रुपये की राशि जारी करेंगे. आपको बता दें कि गोधन न्याय योजना देश की इकलौती ऐसी योजना है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में 2 रुपये किलो की दर से गोबर की खरीद की जाती है. इस योजना से ढाई लाख से अधिक पशुपालकों को लाभ मिलता है. अबतक योजना से 330 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो