रायपुर

3 माह बीते, गर्मी में भी टीन शेड के नीचे 12 परिवार

– चंद्रशेखरनगर के विस्थापितों का दर्द बरकरार: 7 दिन में मकान देने का किया था वादा, अंधेरे व मच्छरों के बीच रहने मजबूर

रायपुरMay 20, 2022 / 07:40 am

Dinesh Yadu

3 माह बीते, गर्मी में भी टीन शेड के नीचे 12 परिवार

दिनेश यदु @ रायपुर . चंद्रशेखरनगर के विस्थापितों का दर्द बरकरार : शहर में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में टीन के शेड के नीचे जीवन ज्ञापन करना काफी कठिन होती है। पिछले तीन माह से पंडरी मंडी गेट के चंद्रशेखर नगर (Chandrashekhar Nagar of Pandri Mandi Gate) निवासी 12 परिवार के बच्चे और महिलाएं निगम प्रशासन (Raipur Municipal Corporation Administration)से मकान मिलने के इंतजार में हैं।
17 फरवरी को रेल लाइन दोहरीकरण (rail line doubling) के चलते इनके घर तोड़ दिए गए थे। तब महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) व स्थानीय पार्षद व जोन 3 अध्यक्ष प्रमोद साहू के हस्तक्षेप के बाद सभी परिवारों को अस्थायी रूप से मंडी परिसर के शेड के नीचे रहने दिया गया था। प्रभावितों ने कहा कि महापौर व पार्षद ने एक सप्ताह में मकान देने की बात कहते हुए हमे यहां पर बसा दिया है। शुरू-शुरू में पानी, बिजली की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अब ना तो महापौर ध्यान दे रहे हैं और ना ही पार्षद, जिसके चलते बिजली, पानी सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इधर दिन में तेज गर्मी और रात में मच्छरों से जूझते हैं।
IMAGE CREDIT: Dinesh Yadu @ Patrika Raipur
इसके अलावा अब पानी का टैंकर भी तीन-चार दिन में एक बार आ रहा है। बिजली भी पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ा है। पार्षद प्रमोद साहू पहले सप्ताह में दो से तीन बार हालचाल जानने के लिए पहुंच जाते थे। लेकिन पिछले एक माह से हमे देखने तक नहीं आए। लोगों ने बताया कि हम सब जब महापौर के पास गये थे, तब उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का फार्म भरने के साथ-साथ 35 हजार रुपए देकर मकान बुक करवा लो। बाकी राशि लोन लेकर किस्तों में देना है। पर हमारे पास तो खाने के लिए पैसे ही नहीं हैं। एक परिवार ने कहा कि हमे राशन लेने के लिए अपने गांव जाना पड़ता है, तब जाकर हमारे घर का चूल्हा जलता है।
यह भी पढ़ें -15 कारीगरों ने बनाई 30 क्विंटल अष्टधातु की पांच प्रतिमा
यह भी पढ़ें -उपरवारा के 600 घरों में जल्द पहुंचेगा नल से जल
यह भी पढ़ें – दो साल से स्थापना के इंतजार में संत कबीर की प्रतिमा
यह भी पढ़ें – मोर घर मा शादी अउ मोर वार्ड मा बुता हाबे, तेला येला छोड़ के कैईसे जाहु चंडीगढ़

Home / Raipur / 3 माह बीते, गर्मी में भी टीन शेड के नीचे 12 परिवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.