scriptछत्तीसगढ़ के तीन IAS व एक भारतीय दूरसंचार सेवा के अफसर के प्रभार में हुआ बदलाव | 3 IAS Officer and one Indian telecom service officer reshuffle in CG | Patrika News

छत्तीसगढ़ के तीन IAS व एक भारतीय दूरसंचार सेवा के अफसर के प्रभार में हुआ बदलाव

locationरायपुरPublished: May 09, 2019 09:03:17 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने चार Government Officer के प्रभारों (Duties) में बदलाव किया है। राज्य शासन ने तीन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अफसर और एक भारतीय दूरसंचार सेवा (Indian telecom service) के अफसरों का बदलाव किया है।

Mantralay

छत्तीसगढ़ के तीन IAS व एक भारतीय दूरसंचार सेवा के अफसर के प्रभार में हुआ बदलाव

रायपुर. राज्य शासन (Chhattisgarh Government) ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) (IAS) के तीन अफसरों और भारतीय दूरसंचार सेवा (Indian telecom service) के एक Officer के प्रभार में बदलाव किया है।

खाद्य विभाग (Food department) की प्रमुख सचिव रिचाा शर्मा के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद 2002 बैच के IPS डॉ कमलप्रीत सिंह को खाद्य, नागरिक आपूर्ति (Civil supplies) एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Conservation department) का सचिव बनाया गया है। उनके पास सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
वर्तमान में डॉ सिंह वित्त विभाग (Finance department) के सचिव थे। उनके पास पेंशन निराकरण समिति, आबकारी, बेवरेजेस कॉर्पोरेशन और स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार था। उन्हे इन सभी प्रभारों से मुक्त कर दिया गया है। लंबी छुट्टी से लौटी 2001 बैच की IAS शहला निगार को वित्त विभाग (Finance department) का सचिव बनाया गया है। उनके पास पेंशन निराकरण समिति का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
इसी प्रकार 2003 बैच के IAS व राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (State civil supply corporation) के प्रबंध संचालक निरंजन दास को वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग का आयुक्त आबकारी व स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं भारतीय दूरसंचार सेवा (Indian telecom service) के अफसर व आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को प्रबंधन संचालक, स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो