script3 people died during ash digging in Siltara CG news | CG में भीषण हादसा: राखड़ खुदाई के दौरान 3 लोगों की दर्दनाक मौत, CM बघेल ने जताया दुख | Patrika News

CG में भीषण हादसा: राखड़ खुदाई के दौरान 3 लोगों की दर्दनाक मौत, CM बघेल ने जताया दुख

locationरायपुरPublished: Jan 31, 2023 02:59:40 pm

Submitted by:

CG Desk

Ash digging in Siltara: ग्रामीण कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालने का काम किया करते थे। जिसमें कोयला रहता है। इसका इस्तेमाल गोला बनाकर सिगड़ी जलाने के लिए किया जाता है। यह सुरंग बहुत लंबी हो गई थी। इस वजह से यह अचानक से धंस गई और 5 लोग उसी में दब गए।

CG में भीषण हादसा
राखड़ खुदाई के दौरान 3 लोगों की दर्दनाक मौत
Ash digging in Siltara: छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित सिलतरा इलाके में एक भीषण हादसा हो गया है। यहां राखड़ खुदाई (Ash digging in Siltara) करने के दौरान 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में 2 महिला 1 पुरुष शामिल है। वहीं, 15 साल की नाबालिग भी बुरी तरह से घायल हो गया है। मृतकों की पहचान मोहर बाई मनहरे, पुनीत कुमार मनहरे, पांचो गहरे के नाम से की गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.