इंटेकवेल पाइप में लीकेज से कल 30 पानी टंकियां नहीं भरेंगी
रायपुरPublished: Oct 29, 2023 08:26:38 am
CG News : शहर के आधे से अधिक क्षेत्र के लोगों को 30 अक्टूबर को शाम के समय नलों से एक बूंद पानी नहीं मिलेगा।


इंटेकवेल पाइप में लीकेज से कल 30 पानी टंकियां नहीं भरेंगी
रायपुर। CG News : शहर के आधे से अधिक क्षेत्र के लोगों को 30 अक्टूबर को शाम के समय नलों से एक बूंद पानी नहीं मिलेगा। इसलिए इस दिन सुबह सभी खाली बर्तनों को भरना पड़ेगा। क्योंकि, इस दिन पूरी तरह से भाठागांव फिल्टर 12 घंटे तक शटडाउन रहेगा। इस दौरान बिजली विभाग 33 केबी बिजली लाइन की मरम्मत करेगा और नगर निगम इंटेकवेल की मेन पाइप लाइन का लीकेज सुधारेगा। इसलिए शहर की 30 प्रमुख पानी टंकियों से 31 अक्टूबर को सुबह से ही सप्लाई होगी।