scriptछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : सीएम रमन के खिलाफ 33 कांग्रेसियों भरें आवेदन | 33 congress candidate fight against CM Raman in election | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : सीएम रमन के खिलाफ 33 कांग्रेसियों भरें आवेदन

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव से चुनाव लडऩे की इच्छा 33 लोगों ने जताई है

रायपुरAug 08, 2018 / 08:49 am

Deepak Sahu

chhattisgarh vidhansabha chunav

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : सीएम रमन के खिलाफ 33 कांग्रेसियों के नाम

रायपुर. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट पाने के लिए आवेदन जमा करने की मियाद मंगलवार को खत्म हो गई। कांग्रेस ने जो प्रक्रिया निर्धारित की थी, उसके मुताबिक सभी दावेदारों को ब्लॉक कांग्रेस समिति के सामने तय प्रारूप में आवेदन करना था।

इसमें भी कांग्रेस नेताओं की भीड़ नजर आई। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव से चुनाव लडऩे की इच्छा 33 लोगों ने जताई है। इनमें जितेन्द्र मुदलियार, हफीज खान, कुलबीर छाबड़ा, सुरेन्द्र दास वैष्णव, डॉ. आफताब आलम, सुदेश देशमुख, हेमंत ओस्तेवाल, गोवर्धन देशमुख, निखिल द्विवेदी और नरेश शर्मा आदि का नाम शामिल है। बिलासपुर सीट पर नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ 49 लोगों ने टिकट मांगा है तो धमतरी जिले की कुरुद सीट पर 37 नेताओं ने आवेदन किया है।

पंचायत, ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर इस सीट से विधायक हैं। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला बताते हैं, अब ब्लॉक समितियां, बूथ और सेक्टर कमेटियों से चर्चा कर अपनी सिफारिश प्रदेश कार्यालय को भेजेंगी। वहां चर्चा के बाद इसे स्क्रीनिंग कमेटी में भेजा जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी अपनी अनुशंसा केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को भेजेगी। उम्मीदवार की अंतिम घोषणा वहीं होगी।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : सीएम रमन के खिलाफ 33 कांग्रेसियों भरें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो