रायपुर

COVID 19: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 395 नए मामले, रायपुर में फिर 174 केस, 6 और मौतें

छत्तीसगढ़ (Coronavirus Chhattisgarh Update) में गुरुवार को अब तक एक दिन में सबसे अधिक 395 कोविड-19 (COVID 19) मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है।

रायपुरAug 06, 2020 / 10:14 pm

Ashish Gupta

health department

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Coronavirus Chhattisgarh Update) में गुरुवार को अब तक एक दिन में सबसे अधिक 395 कोविड-19 (COVID 19) मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10932 हो गई है, जबकि अब तक 8088 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 6 संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 395 मामले सामने आए हैं, इसमें सबसे ज्यादा 174 संक्रमित राजधानी रायपुर से मिले हैं।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, इस तरह राज्य में अब तक कुल 77 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। आज मृतकों में 3 रायपुर से, महासमुंद, जांजगीर चांपा और राजनांदगांव से एक-एक हैं।
आज 395 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिसमें जिला रायपुर से 174, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 37, राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12, जांजगीर चांपा से 9, कोरबा व बलरामपुर से 8-8, गरियाबंद से 7, बालोद, महासमुंद, कांकेर व अन्य राज्य से 6-6, जशपुर से 3, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा व कोरिया से 2-2, बेमेतरा और सूरजपुर से एक-एक मरीज मिले।
छत्तीसगढ़ में अब तक आए कोरोना मरीजों में सबसे अधिक 3654 मरीज रायपुर जिले में सामने आए हैं। इसके अलावे दुर्ग में 977, राजनांदगांव में 817, बिलासपुर में 717, जांजगीर चांपा में 513, बलौदाबाजार में 434 और कोरबा में 428 संक्रमित सामने आए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.