scriptदिल्ली के लिए अब 4 उड़ानें, आरोग्य सेतु ऐप के बिना अनुमति नहीं, 30 जून तक के लिए मिला लाइसेंस | 4 flights to Delhi Aarogya Setu app must license up to 30th June | Patrika News

दिल्ली के लिए अब 4 उड़ानें, आरोग्य सेतु ऐप के बिना अनुमति नहीं, 30 जून तक के लिए मिला लाइसेंस

locationरायपुरPublished: May 23, 2020 08:10:11 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

अब दिल्ली के लिए कुल 4 उड़ानें संचालित होगी। इसमें दो फ्लाइट सुबह और शाम को दो फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।

दिल्ली के लिए अब 4 उड़ानें, आरोग्य सेतु ऐप के बिना अनुमति नहीं, 30 जून तक के लिए मिला लाइसेंस

दिल्ली के लिए अब 4 उड़ानें, आरोग्य सेतु ऐप के बिना अनुमति नहीं, 30 जून तक के लिए मिला लाइसेंस

रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से अब दिल्ली के लिए कुल 4 उड़ानें संचालित होगी। इसमें दो फ्लाइट सुबह और शाम को दो फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस ने भी उड़ानों के किये शेड्यूल जारी किया है।

अब दिल्ली के लिए 4 , हैदराबाद के लिए 1, बेंगलुरु के लिए 1 और कोलकाता के 1 उड़ानें संचालित की जाएगी। यह सुविधा 30 मई तक मिलेगी। केंद्र सरकार के नए दिशा निर्देशों के बाद एयरलाइंस कंपनियों के लिए लाइसेंस की अवधि आगे बढ़ाई जा सकती है। सभी यात्रियों को मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा। जिसके बिना यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दिशा- निर्देशों के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही अब यात्रियों को गाइडलाइन के नियमों का पालन करना होगा।

माना एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक तैयारियां पूरी की जा चुकी है। एयरपोर्ट में बोर्डिंग से लेकर सिक्योरिटी होल्ड एरिया में जांच-पड़ताल और निगरानी के लिए कांटेक्ट लेंस एक्सपीरियंस यात्रियों को मिलेगा। जिसमें ग्लास पैनल केबिन के जरिए यात्रियों के दस्तावेज दिखाने होंगे। बोर्डिंग पास यात्रियों को मोबाइल पर ले कर आना होगा। टिकट सहित अन्य दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की फोटो भी मोबाइल पर खींच कर रखनी होगी।

फ्लाइट संख्याशहरप्रस्थान समयदिन
6ई – 245रायपुर-कोलकातासुबह 8.45रोजाना
एआई – 469रायपुर-दिल्लीसुबह 10.152,3,5,7
6ई -2757रायपुर-दिल्लीसुबह 9.401,2,4,6,7
6ई – 744रायपुर- हैदराबादसुबह 11.00रोजाना
6ई -823रायपुर-बेंगलुरुदोपहर 3.251,3,4,5,6,7
6ई – 2912रायपुर-दिल्लीरात 8.00रोजाना
यूके – 797रायपुर-दिल्लीरात 8.301,4,5,7

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के निर्देशक राकेश सहाय ने बताया कि 25 जून से हवाई उड़ानों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। केंद्र सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मिले निर्देशों का पालन यात्रियों को करना होगा। आरोग्य सेतु एप सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो