रेलवे का तर्क यही कि विभिन्न सेक्शनों में रेल पटरी का मेंटेनेंस कार्यचल रहा है। इस वजह से यात्री ट्रेनें कैंसिल की जा रही है। जब ये काम हो जाएगा तो तेजी से पटरी पर दाैड़ेंगी। लेकिन, रेलवे का ये तर्क गर्मी के अप्रैल महीना में रेल यात्रियों को बहुत भारी पड़ रहा है।
10 से 30 अप्रैल तक डोंगरगढ़ की ये ट्रेनें रदृद रायपुर से डोंगरगढ़ के बीच 10 से 30 अप्रैल तक रेलवे जिस लोकल ट्रेन को रदृद कर रहा है। उनमें रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर, डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर, रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर और 11 अप्रैल से 1 मई तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
प्रयागराज रेल मंडल की वजह से कैंसिल हुई बेतवा एक्सप्रेस
प्रयागराज रेल मंडल की वजह से कैंसिल हुई बेतवा एक्सप्रेस
रेल अफसरों के रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल के कानपुर-टूंडला सेक्शन में ब्लाक केबिन में सिग्नलिंग कनेक्टीविटी का कार्य 8 से 18 अप्रैल तक किया जाएगा। इसलिए कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी। इनमें दुर्ग से चलने वाली कानपुर एक्सप्रेस शामिल है।
कल से कानपुर एक्सप्रेस चार दिन कैंसिल -10 अप्रैल एवं 12 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग–कानपुर एक्सप्रेस और 11 अप्रैल एवं 13 अप्रैल को कानपुर तरफ से चलने वाली यह ट्रेन कैंसिल रहेंगी। इसलिए दो से तीन महीना पहले से जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन करा रखे थे, उन्हें पूरा किराया रिफंट हो जाएगा। परंतु उनके जाने-आने के लिए कोई स्पेशल ट्रेन की कोई व्यवस्था नहीं, चाहे कितना जरूरी काम हो। इन सभी ट्रेनें के कैंसिलेशन पर रेलवे प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है।
1 घंटा देरी से चलेगी गरीबरथ लखनऊ से
- 11 अप्रैल को गाडी संख्या 12535 लखनऊ -रायपुर गरीबरथ लखनऊ से 1 घंटे देरी से रवाना होगी ।