script4 new tigress cubs released in open cage of Kanan Pendari Zoological | बाघिन के चार नए शावकों देखने के लिए उमड़ी भीड़, कानन पेंडारी जूलॉजिकल के ओपन केज में छोड़े गए | Patrika News

बाघिन के चार नए शावकों देखने के लिए उमड़ी भीड़, कानन पेंडारी जूलॉजिकल के ओपन केज में छोड़े गए

locationरायपुरPublished: Nov 22, 2022 03:25:59 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

बाघ शिवाजी और बाघिन रंभा के चारों शावकों को सात माह बाद सोमवार को ओपन केज में छोड़ा गया. नए शावक मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इन शावकों को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई.

,

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क ने नए शावकों का वीडियो सामने आया है. ये शावक सात महीने पहले जन्मे थे. जू प्रबंधकों ने इन शावकों को नए केज में छोड़ने का फैसला किया है. बाघ शिवाजी और बाघिन रंभा के चारों शावकों को सात माह बाद सोमवार को ओपन केज में छोड़ा गया. नए शावक मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इन शावकों को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें : बिलासपुर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जैसे-तैसे मजदूरों को निकाला गया बाहर

कानन पेड़ारी में 2018 से ब्रीडिंग बंद थी. आखरी बार भी बाघिन रंभा ने दो शावकों को जन्म दिया था। अब नन्हें शावकों आने से कानन प्रबंधन भी खुश है। ऐसा नहीं है कि कानन पेंडारी में पहली बार एक साथ किसी बाघिन ने चार बच्चों को जन्म दिया है. बल्कि इससे पहले बाघिन चैरी ने भी 2015 में एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था। रंभा को उसने ही जन्म दिया था. कानन जू में 17 अप्रैल को बाघिन रंभा ने चार शावकों को जन्म दिया था. जू प्रबंधन ने बाघिन के साथ नन्हें शावकों की काफी देखभाल की. जू में शावकों का जन्म लेना बड़ी उपलब्धि रही. क्योंकि पांच साल तक यहां ब्रीडिंग बंद थी. जिसके बाद प्रबंधन ने फिर से ब्रीडिंग कराने का फैसला लिया और इसमें सफलता भी मिली.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.