'पत्रिका 40 अंडर 40' के नाम घोषित, पावर लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 40 लोग शामिल
पावर लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 40 लोग शामिल, समाज की बेहतरी व बदलाव के लिए काम

जयपुर। पत्रिका समूह के 66वें स्थापना दिवस से जुड़े आयोजनों की कड़ी में 'पत्रिका 40 अंडर 40' की पहल के तहत छत्तीसगढ़ की पावर लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिले थे। चयन प्रक्रिया में राष्ट्रीय स्तर की अनुभवी ज्यूरी की मदद भी ली गई है। इस लिस्ट के पहले संस्करण में विभिन्न श्रेणियों के तहत 40 वर्ष तक की उम्र वाले ऐसे प्रतिभाशाली 40 लोगों को शामिल किया गया है जिन्होंने अपने हुनर, ज्ञान व कला का सकारात्मक उपयोग समाज की बेहतरी व बदलाव के लिए किया है। 'पत्रिका 40 अंडर 40' लिस्ट में शामिल लोगों को पत्रिका के प्रिंट व डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश-दुनिया के रीडर्स और यूजर्स के एक बड़े वर्ग तक सशक्त अंदाज में पहुंचने का मौका भी मिलेगा। उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रोत्साहित व सम्मानित करने से जुड़ी इस पहल के तहत प्रतिभाओं को आगे भी अवसर मिलेंगे।
राष्ट्रीय स्तर की अनुभवी ज्यूरी
राष्ट्रीय स्तर की ज्यूरी में अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट पहचान बनाने और खासा अनुभव रखने वाली शख्सियतों को शामिल किया गया था-
1). प्रो. हिमांशु राय, निदेशक, आइआइएम, इंदौर
2). शांतनु चौधरी, निदेशक, आइआइटी, जोधपुर
3). दीपा मलिक, देश की पहली महिला पैरालिंपिक मैडलिस्ट
4). चेतना गाला सिन्हा, फाउंडर व चेयरपर्सन, माणदेशी महिला बैंक एवं माणदेशी फाउंडेशन
5). वरुण डुग्गीराला, को-फाउंडर एवं कंटेंट चीफ, द ग्लिच
6). कविता कुरुगंथी, सोशल एक्टिविस्ट और किसान प्रतिनिधि
7). मंजू शेखावत, शिक्षिका, सोशल वर्क व एनिमल वेलफेयर
8). शोभना नारायण, जानी मानी कथक गुरु
'पत्रिका 40 अंडर 40' पावर लिस्ट देखें-

अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज