रायपुर

सोना खरीदने रायपुर आ रहे नीतीश कुमार के पास से 42 लाख रुपए जब्त

गांजा तस्करी के संदेह में यात्री बस में की गई जांच
500-500 रुपए के 83 बंडल और 100-100 रुपए के 3 बंडल मिले
नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिले पुलिस को

रायपुरMar 15, 2021 / 01:54 am

Anupam Rajvaidya

सोना खरीदने रायपुर आ रहे नीतीश कुमार के पास से 42 लाख रुपए जब्त

रायपुर/महासमुंद. ओडिशा से रायपुर आ रहे एक युवक नीतीश कुमार दास के पास से करीब 42 लाख रुपए नकद मिले हैं। महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने गांजा तस्करी के शक में बस में जांच की थी। नीतीश कुमार दास के पास मिले कैश के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है।

युवराज ने एक ओवर में 4 छक्के उड़ाकर बढ़ाया रोमांच
महासमुंद के एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि बसना थाना की टीम ने नेशनल हाईवे पर ओडिशा के बंलागीर से छत्तीसगढ़ के रायपुर तक चलने वाली यात्री बस को रोका और चेकिंग की। इस दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध लगा। उसने नाम-पता पूछने पर नीतीश कुमार दास उर्फ चन्दू, ब्राम्हणपारा, बलांगीर, ओडिशा बताया। पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा।
ये भी पढ़ें…इंग्लैंड छह विकेट से हारा, दिलशान का हरफनमौला प्रदर्शन
पुलिस ने नीतीश कुमार का बैग खोलकर देखा तो उसमें 500-500 रुपए के 83 बंडल (राशि 41 लाख 50 हजार रुपए) और 100-100 रुपए का 3 बंडल (राशि 30 हजार रुपए) कुल राशि 41 लाख 80 हजार रुपए कैश थे। नीतीश कुमार से पैसों से जुड़े कोई वैधानिक कागजात नहीं मिले। वह इस पैसे से सोना खरीदने रायपुर आ रहा था। महासमुंद एसपी ने बताया कि पुलिस ने सोचा था कि बैग में गांजा होगा।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें…केबीसी में एक करोड़ की कार जीतने का लालच देकर महिला से 7 लाख की ठगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.