रायपुरPublished: Nov 22, 2022 06:42:31 pm
CG Desk
पत्रिका ने रायपुर जिले के गोबरा नवापारा के 8 राशन दुकानों के बचत की जानकारी विभागीय वेबसाइट से निकाली है। गोबरा नवापारा के 8 राशन दुकानों के लिए एक माह का चावल कोटा 3072 क्विंटल होता है।
रायपुर। राशन दुकानों में 2017 में मई से दिसम्बर तक दिए गए अतिरिक्त दस प्रतिशत चावल को राशन दुकान संचालकों द्वारा गायब करने के मामले में बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। खाद्य संचालनालय के अधिकारियों ने जनभागीदारी सर्वर से सारे बचत के डाटा छिपा दिए हैं। केवल नवम्बर 2021 का घोषणा पत्र दिख रहा है।