scriptराजस्थान से आ रही शुष्क हवाओं के कारण और बढ़ेगा तापमान, कुछ दिनों तक दिखेगा सूरज का विकराल रूप | 44 degree temperature in chhattisgarh due to Dry wind from Rajasthan | Patrika News

राजस्थान से आ रही शुष्क हवाओं के कारण और बढ़ेगा तापमान, कुछ दिनों तक दिखेगा सूरज का विकराल रूप

locationरायपुरPublished: Apr 29, 2019 08:44:29 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

अप्रैल के आखिरी सप्ताह में गर्मी एक दशक का रेकॉर्ड तोड़ रही है। तापमान 44 डिग्री के आसपास है। रविवार को भी प्रदेश में सूरज का विकराल रूप जारी रहा।

summer in chhattisgarh

राजस्थान से आ रही शुष्क हवाओं के कारण और बढ़ेगा तापमान, कुछ दिनों तक दिखेगा सूरज का विकराल रूप

रायपुर. अप्रैल के आखिरी सप्ताह में गर्मी एक दशक का रेकॉर्ड तोड़ रही है। तापमान 44 डिग्री के आसपास है। रविवार को भी प्रदेश में सूरज का विकराल रूप जारी रहा। राजधानी का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री अधिक है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार को भी शहर का तापमान 44 डिग्री के आसपास रहने की वजह से मैदानी इलाकों में लू की स्थिति बनी रहेगी। बिलासपुर में मौसम ने रविवार को थोड़ी राहत दी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान से आ रही शुष्क हवाओं के कारण दो-तीन दिनों से पूरे प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
दो दिनों तक इसी तरह के हालात रहने के आसार हैं। जबकि दो दिनों बाद बंगाल की खाड़ी में तूफान फैनी के सक्रिय होने से नमी के साथ अधिकतम तापमान में कमी आने की संभावना है।

प्रमुख शहरों का तापमान
शहर – अधि. – न्यू.
रायपुर – 43.5 – 29.4
बिलासपुर – 43.8 – 26.6
पेंड्रारोड – 41.7 – 25.2
अंबिकापुर – 41.3 – 24.5
जगदलपुर – 40.1 – 24.5
दुर्ग – 42.4 – 25.0
राजनांदगांव – 43.0 – 22.0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो