script

छत्तीसगढ़ के 450 स्कूल बंद, सर्टिफिकेट लिए भटक रहे 40 हजार छात्रों के पेरेंट्स

locationरायपुरPublished: Sep 08, 2021 12:17:09 pm

Submitted by:

CG Desk

– स्कूल संचालकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दी सूचना- स्कूल बंद होने से अब दस्तावेजों के लिए पालक लगा रहे चक्कर

school_closed.jpg

रायपुर। कोरोना संक्रमण ने रायपुर समेत प्रदेश भर की शिक्षा व्यवस्था को भी संक्रमित करना शुरू कर दिया है। विद्यार्थियों से शत प्रतिशत शुल्क ना मिलने, प्रवेश कम होने और बढ़ते स्टाफ खर्च को मेंटेन नहीं कर पाने की वजह से जिले में 34 और प्रदेश में 450 प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इन स्कूल प्रबंधकों ने जिला शिक्षा विभाग को बकायदा पत्र देकर स्कूल बंद करने की सूचना दी है।

स्कूलों के बंद होने से यहां अध्ययनरत लगभग 40 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। बंद हो चुके स्कूल से विद्यार्थी दस्तावेज नहीं ले पाए है। दस्तावेजों की कमी के चलते दूसरी जगह प्रवेश लेने में परेशानी हो रही है। इन स्कूलों के अलावा अभी लगभग 150 स्कूल बंद होने की कगार पर है। ये स्कूल बंद ना हो, इसलिए निजी स्कूलों के संचालक शिक्षा विभाग आरटीई राशि की मांग कर रहे हैं।

स्टाफ को तलाशनी पड़ रही नौकरी
प्रदेश के निजी स्कूल बंद होने के बाद वहां के स्टाफ ने छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से अपनी आपबीती बताई है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार इन स्कूलों के लगभग 18 हजार स्टाफ बेरोजगार हो गया है। स्टाफ ने एसोसिएशन से मदद की मांग की है। स्टाफ की क्षमता अनुसार उन्हें अन्य स्कूलों में काम दिलाने का प्रयास एसोसिएशन के पदाधिकारी कर रहे हैं।

ग्रामीण इलाको में ऑनलाइन पढ़ाई चुनौती
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहरी इलाकों में ऑनलाइन क्लास में लगभग 80 प्रतिशत छात्र जुड़ रहे है, लेकिन ग्रामीण इलाको में नेटवर्क की समस्या होने के चलते यह आंकड़ा 10 प्रतिशत पर ही सिमट कर रह गया है। इस स्थिति में ग्रामीण इलाकों में छात्रों को शिक्षित करने के लिए लाउड स्पीकर क्लास, मोहल्ला क्लास, मोटर सायकिल क्लास का इस्तेमाल शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। छात्रों को सिलेबस समझने में आसानी हो, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मिस्ड कॉल सर्विस भी शुरू करके रखी है।

रायुपर में ये स्कूल हुए है बंद
एसवीबी विधा मंदिर नवापारा, ज्ञान ज्योति विधा मंदिर कुरूद, एडिश अबाबा इंटरनेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल पचेरा, ज्ञान ज्योति विधा मंदिर समोदा, विवेकानंद विधा मंदिर, मां दुर्गा विधा मंदिर बिरगांव, जोहरे आजम मिडिल स्कूल बिरगांव, न्यू सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल बिरगांव, इंडियन एंजेल पब्लिक स्कूल बिरगांव, इंदुश एंजल पब्लिक स्कूल मुजगहन, प्रगति विद्यालय तिलक नगर गुढिय़ारी, ज्ञान वर्षा विद्यालय जरवाय, ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल कटोरा तालाब, जेएस पब्लिक रविग्राम तेलीबांधा, विविध पब्लिक स्कूल देवेंद्र नगर, माता कुंती हायर सेकेंड्री स्कूल मोवा, सन साइन पब्लिक स्कूल डगनिया, सर्वोदय विधा मंदिर संतोषी नगर, कर्मा विधा मंदिर पचपेड़ी नाका, सर्वोदय विधा मंदिर,चाणक्य पब्लिक स्कूल सरोना, श्री किड्स स्कूल तेलीबांधा, नवीन संस्कार भारती डीडी नगर, हिंदी प्राइमरी स्कूल संजय नगर,डायनमिक पब्लिक स्कूल शहीद स्मारक, पुष्पक इंग्लिश मीडियम मौदहापारा, दीप श्रृंखला पब्लिक स्कूल शंकर नगर, इस्लाम मुस्लिम विवेकानंद नगर, चाणक्य विधापीठ भनपुरी, टिनी टॉट स्कूल डब्ल्यूआरएस, लीडर्स वे इंग्लिश स्कूल श्रीनगर, विद्याकृत कान्वेंट स्कूल एवं ग्रांड पब्लिक स्कूल कचना।

रायपुर जिले में अब तक 34 स्कूल बंद होने की विधिवत सूचना स्कूल संचालको ने दी है। छात्रों को चिन्हांकित करके दूसरे निजी स्कूल और शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल में प्रवेश दिया गया है। नोडलों को छात्रों की दस्तावेज संबंधी समस्या का समाधान करने के लिए कहा है।
– सत्यदेव वर्मा, एडमिनिस्ट्रेटर, एमआईएस, स्कूल शिक्षा

प्रदेश भर में लगभग 450 स्कूल बंद हुए है। इन स्कूलों के छात्रों को निकटम स्कूल या शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल में प्रवेश विभागीय अधिकारियों की मदद से दिलाया गया है। कोरोना काल में स्कूल बदलने की वजह से लगभग 40 हजार छात्रों को अव्यवस्था से जूझना पड़ा है।
– राजीव गुप्ता, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन

ट्रेंडिंग वीडियो