scriptआईटीबीपी के जवान, 10 माह की बच्ची समेत प्रदेश में 46 मरीज मिले | 46 New Patients found in Chhattisgarh, ITBP and 10-month-old Girl | Patrika News

आईटीबीपी के जवान, 10 माह की बच्ची समेत प्रदेश में 46 मरीज मिले

locationरायपुरPublished: Jul 06, 2020 12:43:25 pm

Submitted by:

CG Desk

– प्रदेश में पहली बार कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत के पार

आईटीबीपी के जवान, 10 माह की बच्ची समेत प्रदेश में 46 मरीज मिले

आईटीबीपी के जवान, 10 माह की बच्ची समेत प्रदेश में 46 मरीज मिले

रायपुर. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3200 पार हो गया है। रविवार को जारी हुई रिपोर्ट में 46 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें एक बार फिर रायपुर में सर्वाधिक मरीज मिले हैं। रायपुर में 15 मरीज मिले, जिनमें चार खरोरा कैंप में पदस्थ आईटीबीपी के जवान और एम्स में भर्ती एक 10 माह की बच्ची भी शामिल हैं। बिलासपुर और सरगुजा संभाग से भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के अलग-अलग कोविड- 19 हॉस्पिटलों से 56 मरीजों को छुट्टी दी गई। अब स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 2578 जा पहुंची है, यानी प्रदेश में मरीजों का रिकवरी रेट 70.4 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जो राहत की बड़ी खबर है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मानें तो मरीजों के ठीक होने की वजह, उनकी जल्दी पहचान होना है।
रायपुर में अब तक 426 संक्रमित
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 427 जा पहुंची है, जिनमें 198 मरीज एक्टिव हैं। जबकि दूसरे नंबर पर कोरबा है जहां 319 मरीज हैं। इसके बाद राजनांदगांव में 299, जांजगीर चांपा 252, बलौदाबाजार 245 और फिर बिलासपुर 245 मरीज अब तक मिले हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो