scriptलॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आये 48 हजार लोग, सरकार कर रही है खाने-पीने का पूरा इंतजाम | 48 thousand people from other states come to Chhattisgarh in lockdown | Patrika News

लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आये 48 हजार लोग, सरकार कर रही है खाने-पीने का पूरा इंतजाम

locationरायपुरPublished: Apr 04, 2020 06:50:50 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

प्रदेश में अब तक कोरोना के नौ पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से तीन मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। राज्यपाल ने बताया कि इस संबंध में एम्स के निदेशक से बात की थी और एम्स के समस्त डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों को उनके कार्य के लिए धन्यवाद भी दिया। इसके लिए राष्ट्रपति ने सराहना की और उपराष्ट्रपति ने कहा-वेरी गुड।

लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आये 48 हजार लोग, सरकार कर रही है खाने-पीने का पूरा इंतजाम

लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आये 48 हजार लोग, सरकार कर रही है खाने-पीने का पूरा इंतजाम

रायपुर. कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और राज्यपाल की ओर से किए जा रहे प्रयासों को राष्ट्रपति ने भी सराहा है। शुक्रवार को राष्ट्रपति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यपालों की बैठक ली। इसमें राज्यपाल अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ के प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बाहर से आए करीब 48 हजार लोगों को गांव के बाहर स्कूल और सामुदायिक भवनों में निगरानी में रखा गया है।

प्रदेश में अब तक कोरोना के नौ पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से तीन मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। राज्यपाल ने बताया कि इस संबंध में एम्स के निदेशक से बात की थी और एम्स के समस्त डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों को उनके कार्य के लिए धन्यवाद भी दिया। इसके लिए राष्ट्रपति ने सराहना की और उपराष्ट्रपति ने कहा-वेरी गुड।

राज्यपाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के 5 हजार वॉलंटियर्स चिन्हित किए गए हैं। 25 लाख रुपए का रिलीफ फंड भी जारी किया गया है। राज्यपाल ने बताया कि फसल कटाई के लिए आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने कहा गया है।

राज्यपाल ने बताया कि प्रदेश में इस समय 355 राहत शिविर बनाए गए हैं, जिनमें 10 हजार प्रवासी हितग्राही रूके हुए हैं। राज्यपाल ने बताया कि उन्होंने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में और राजभवन के समस्त अधिकारी-कर्मचारी भी अपनी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है।

48 हजार से अधिक लोग होम आइसोलेशन में

राज्यपाल ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1232 लोगों की सेम्पल ली जा चुकी है और इसमें से 921 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 48 हजार 113 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। राज्य में 71 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, इनमें बिस्तरों की संख्या 1232 है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो