script5 bookies arrested for betting on World Cup cricket Raipur Crime | वर्ल्ड कप क्रिकेट के हर बॉल-विकेट पर दांव लगा रहे पांच सटोरिए गिरफ्तार, महादेवबुक वाले बुकी भी सक्रिय | Patrika News

वर्ल्ड कप क्रिकेट के हर बॉल-विकेट पर दांव लगा रहे पांच सटोरिए गिरफ्तार, महादेवबुक वाले बुकी भी सक्रिय

locationरायपुरPublished: Oct 14, 2023 10:40:52 am

Submitted by:

Khyati Parihar

Raipur Crime News: क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टेबाजी बढ़ गई है। हर बॉल और विकेट पर लाखों रुपए के दांव लगाए जा रहे हैं।

5 bookies arrested for betting on World Cup cricket Raipur Crime
पांच सटोरिए गिरफ्तार
रायपुर। CG Crime News: क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टेबाजी बढ़ गई है। हर बॉल और विकेट पर लाखों रुपए के दांव लगाए जा रहे हैं। गुढि़यारी इलाके में छापा मारकर पुलिस ने आईडी चलाने वाले सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर महादेवबुक की वेबसाइट अब तक बंद नहीं हो पाई है। पुलिस के गुढि़यारी के भारत माता चौक के पास मोबाइल फोन से ऑनलाइन सट़्टा चलाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। मौके से पराधन साहू को पकड़ा गया। उसके पास मिले मोबाइल में वेबसाइट वुड777 और जेम्स 777 की आईडी लेकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.