scriptओडिशा में फैनी मचा रहा तबाही, छत्तीसगढ़ से होकर पुरी जाने वाली 5 ट्रेनें हुई रद्द | 5 Express trains cancel due to Fani alert in Odisha | Patrika News

ओडिशा में फैनी मचा रहा तबाही, छत्तीसगढ़ से होकर पुरी जाने वाली 5 ट्रेनें हुई रद्द

locationरायपुरPublished: May 02, 2019 09:34:40 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

चक्रवाती तूफान फैनी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 5 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Fani cyclone

ओडिशा में फैनी मचा रहा तबाही, छत्तीसगढ़ से होकर पुरी जाने वाली 5 ट्रेनें हुई रद्द

रायपुर. चक्रवाती तूफान फैनी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 5 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 22973 गांधीधाम से पुरी के बीच चलने वाली ट्रेन गुरुवार को रायपुर जंक्शन नहीं आएगी। इस ट्रेन को गांधीधाम से ही नहीं चलाया गया।
रायपुर जंक्शन से होकर पुरी जाने व आने वाली गाडिय़ों को 3 मई को 4 एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है। इनमें से गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल मेल, गाड़ी संख्या 18407 पुरी-साईं शिर्डी एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 18425 पुरी से दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।
ओडिशा में तूफान फैनी के कारण गुरूवार शाम तक तटीय इलाकों से आठ लाख लोग अपने घरों को छोडकऱ राहत शिविरों में जा चुके हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अति गंभीर तूफान फेनी के गोपालपुर और चांदबली के बीच से होते हुए पुरी के दक्षिण से गुजरने की संभावना है। तूफान के पुरी में ओडिशा तट से तीन मई को दोपहर को गुजरने की पूरी संभावना है और इस दौरान हवा की गति 175-185 से 205 किमी प्रतिघंटा तक होने की संभावना है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो