रायपुर

छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में फेरबदल, 4 IPS समेत राज्य पुलिस सेवा के एक अधिकारी का तबादला

छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पुलिस (IPS officers transferred in Chhattisagrh) महकमे में फेरबदल करते हुए 4 आईपीएस समेत एक राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले कर दिए।

रायपुरAug 07, 2020 / 07:40 pm

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अफसरों के प्रभार बदले, यहां देखिए डिटेल

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पुलिस (IPS officers transferred in Chhattisagrh) महकमे में फेरबदल करते हुए 4 आईपीएस समेत एक राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले कर दिए।
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें 2008 बैच के आईपीएस अफसर दाउलूरी श्रवण को राजनांदगाव जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया। इससे पहले दाउलूरी श्रवण मुंगेली जिला के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
वहीं सदानंद कुमार को नारायणपुर भेज दिया गया है, वे यहां सेनानी 16वीं वाहिनी छसबल नारायणपुर की कमान संभालेंगे। इससे पहले सदानंद ईओडबलू में पुलिस अधीक्षक थे।

2010 बैच के आईपीएस अफसर अरविन्द कुजूर मुंगेली जिला के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। अरविन्द इससे पहले रायपुर पुलिस मुख्यालय सीआईडी सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर थे।
वहीं राजनांदगाव जिला के आईपीएस जितेंद्र शुक्ला का कबीरधाम ट्रांसफर कर दिया गया है। वे यहां सेनानी 17वीं वाहिनी छसबल कबीरधाम की कमान जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं बस्तर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा को गौरेला मरवाही पेंड्रा भेज दिया गया।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में फेरबदल, 4 IPS समेत राज्य पुलिस सेवा के एक अधिकारी का तबादला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.