अभिनव पहल: 1 जून को छत्तीसगढ़ में 5 लाख लोग पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर कीर्तिमान बनाएंगे
रायपुरPublished: May 26, 2023 08:07:12 pm
- शपथ हिंदी या अंग्रेजी में सामूहिक/व्यक्तिगत रूप से लेकर वीडियो और फोटो इन वॉट्सऐप नंबर 7415781776, 9109028361, 7415796619 पर भेजे जा सकते हैं


अभिनव पहल
रायपुर. छत्तीसगढ़ आमजन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने के मकसद से विविध कार्यक्रमों का आयेजन किया जा रहा है। इसी क्रम में एक जून को आयोजित कार्यक्रम में पांच लाख लोग पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेंगे। ऐसा होता है तो यह विश्व रेकॉर्ड होगा।
प्रदेश में मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत लाइफ स्टाइल फॉर इन्वायरमेंट कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक जून को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ का कार्यक्रम रखा गया है। लाइफ प्लेज के अंतर्गत पूरे राज्य में एक साथ पांच लाख लोगों द्वारा शपथ लिए जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे कि व्यापक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरुकता लाई जा सके।