scriptरायपुर जिले में कोरोना से 139 दिनों में हुई 505 लोगों की मौतें | 505 people died in 139 days from Corona in Raipur district | Patrika News

रायपुर जिले में कोरोना से 139 दिनों में हुई 505 लोगों की मौतें

locationरायपुरPublished: Oct 15, 2020 12:29:38 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

कोरोना संक्रमित मरीजों (Coronavirus Death) के साथ-साथ मरने वालों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, रायपुर में अक्टूबर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने तथा मरने वालों की संख्या पर कुछ हद तक जरूर अंकुश लगा है।

corona_death.jpg

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों (Coronavirus Death) के साथ-साथ मरने वालों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, रायपुर में अक्टूबर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने तथा मरने वालों की संख्या पर कुछ हद तक जरूर अंकुश लगा है। रायपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है। मंगलवार को मरने वालों की संख्या 499 थी, जो बुधवार को 505 पहुंच गई।

सबसे ज्यादा सितंबर में 278 कोरोना संक्रमितों ने जान गंवाई है। 18 मार्च को प्रदेश का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज रायपुर के समता कॉलोनी में मिली थी। इसके करीब 72 दिनों बाद कोरोना से पहली मौत 29 मई को बिरगांव के मैटल पार्क वार्ड क्रमांक-10 निवासी 35 वर्षीय निरंजन कुमार सिंह की हुई थी।

ऐसे बढ़ता गया मौत का आंकड़ा

29 मई को हुई थी पहली मौत

23 अगस्त को आंकड़ा पहुंचा 100,86 दिन लगे

6 सितंबर को हुआ 200, 14 दिन लगे

18 सितंबर को हुआ 300, 12 दिन लगे

28 सितंबर को हुआ 400, 10 दिन लगे

14 अक्टूबर को 505 पार, 16 दिन लगे

ट्रेंडिंग वीडियो