script

छत्तीसगढ़ में 56.32 लाख परिवारों को नवम्बर तक नि:शुल्क मिलेगा चना

locationरायपुरPublished: Jul 15, 2020 10:56:43 pm

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए निर्देश
अंत्योदय, प्राथमिकता, नि:शक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी राशन कार्डधारियों को अतिरिक्त चावल भी

cg news

छत्तीसगढ़ में 56.32 लाख परिवारों को नवम्बर तक नि:शुल्क मिलेगा चना

दो रुपए किलो गोबर खरीदेगी सरकार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के प्रभाव को देखते हुए इन परिवारों को अतिरिक्त राशन और पौष्टिक आहार के रूप में चना देने के निर्देश दिए हैं। इन राशनकार्डों में मासिक पात्रतानुसार चावल निर्धारित उपभोक्ता दर एक रुपए प्रति किलो की दर से तथा अतिरिक्त चावल एवं चना नि:शुल्क दिया जाएगा। जुलाई से नवम्बर तक अनुसूचित एवं माडा क्षेत्र के अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डों में एक किलो चना नि:शुल्क एवं एक किलो चना पांच रुपए प्रति किलो की दर से वितरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ में 80 प्रतिशत उद्योगों में उत्पादन शुरू
खाद्य विभाग के मुताबिक एक सदस्य वाले अंत्योदय राशनकार्डधारी को 35 किलो मासिक आवंटन के साथ पांच किलो अतिरिक्त चावल नि:शुल्क दिया जाएगा, इसे मिलाकर प्रति माह 40 किलो चावल जुलाई से नवम्बर तक दिया जाएगा। इसी प्रकार दो सदस्य वाले कार्ड पर 45 किलो, तीन सदस्य वाले कार्ड पर 50 किलो, चार सदस्य वाले राशन कार्ड पर 55 किलो, पांच सदस्य वाले राशन कार्ड पर अतिरिक्त नि:शुल्क चावल मिलाकर 60 किलो प्रतिमाह चावल दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >रायपुर. छत्तीसगढ़ में 56 लाख 32 हजार अंत्योदय, प्राथमिकता, नि:शक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी राशन कार्डधारियों को जुलाई से नवम्बर 2020 तक अतिरिक्त चावल एवं प्रति राशनकार्ड एक किलो चना नि:शुल्क देने का निर्णय लिया गया है। इन परिवारों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से प्रतिमाह नियमित रूप से मिलने वाला चावल के अतिरिक्त होगा।
ये भी पढ़ें…राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का भूपेश बघेल ने किया समर्थन

ट्रेंडिंग वीडियो