पीएम आवास में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल में जगदलपुर में शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सवाल उठाया। इस पर मंत्री ने बताया कि पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। विपक्ष का आरोप था कि पूरे प्रदेश में पीएम आवास के नाम पर पैसा लिया जा रहा है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा, मंत्री जी इसकी विस्तृत जांच कराई जाए और जो भी दोषी है, उसे जेल की हवा खिलाइये। इसके बाद विपक्ष ने पैसा वापस करने और हितग्राहियों को मकान आवंटन करने की मांग की। इस पर मंत्री ने कहा, पात्र हितग्राहियों को आवास दिया जाएगा। विपक्ष ने समय-सीमा तय करने की बात कहीं। इस पर मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने बहिर्गमन कर दिया।
अवैध पेट्रोल-डीजल की बिक्री का मुद्दा उठा
कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू ने प्रश्नकाल में अवैध पेट्रोल-डीजल की बिक्री का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, अपने क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध पेट्रोल-डीजल की बिक्री नहीं होने देंगे। यदि इसकी जांच नहीं होगी, तो वो दूसरा कदम उठाएंगे। इस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि विधायक की शिकायत के बाद जांच कर कार्रवाई की गई है। विधायक की मांग पर मंत्री ने एक बार और जांच करने का आश्वासन दिया है।
बिगड़ती कानून व्यवस्था पर स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य
विधानसभा में विपक्ष के विधायकों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया। ग्राह्यता पर चर्चा के दौरान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, आज अवैध काम छत्तीसगढ़ी की पहचान बन गई है। ठेका से पोस्टिंग होने के कारण अधिकारी ईमानदारी से काम नहीं कर पा रहे हैं। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ की जगह इसे गढवो अपराधगढ़ बना रहे हैं। विपक्ष की चर्चा के बाद आसंदी ने इस प्रस्ताव अग्राह्य कर दिया।