scriptपेटीएम KYC का झांसा देकर कारोबारी के खाते से 6 लाख से अधिक ठगों ने किए पार | 6 lakh thugs crossed businessman's account by defrauding Paytm KYC | Patrika News

पेटीएम KYC का झांसा देकर कारोबारी के खाते से 6 लाख से अधिक ठगों ने किए पार

locationरायपुरPublished: Nov 02, 2020 10:47:55 pm

Submitted by:

CG Desk

– मोबाइल हैंग करके दो खातों से 6 लाख 75 हजार से अधिक निकाले .

crime_online.jpg
रायपुर। ओडिशा का एक कारोबारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। ऑनलाइन ठगों ने उन्हें पेटीएम केवायसी डिपार्टमेंट का कर्मचारी बनकर फोन किया। और उनसे जानकारी मांगी। इसके बाद उनका मोबाइल हैंग हो गया। कुछ देर बाद मोबाइल चालू करने पर पता चला कि ठगों ने उनके दो बैंक खातों से ६ लाख रुपए से अधिक की राशि निकाल लिया।
पुलिस के मुताबिक तनमय कुमार मोहंती का केयुझर में स्टील फर्नीचर का काम है। उनकी बेटी रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है। ३० अक्टूबर को कारोबारी रायपुर आया था। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और खुद को पेटीएम केवायसी डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताया। इसके बाद उसने कारोबारी से पूछा कि पेटीएम केवायसी के लिए आवेदन किए हो क्या? इस पर कारोबारी आवेदन करने की जानकारी दी।
इसके बाद ठग ने कहा कि इसे बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी ऑनलाइन भी किया जा सकता है। यह कहते हुए उसने कारोबारी के मोबाइल नंबर की जानकारी देते हुए पूछा कि यही नंबर आपके बैंक में रजिस्टर्ड है। कारोबारी ने बताया कि यही उसका मोबाइल नंबर है। इसके कुछ देर बाद उनका मोबाइल हैंग हो गया। दोबारा फोन चालू हुआ, तो उनके एसबीआई बैंक खाते से ५ लाख ५० हजार रुपए पांच बार में आहरण हो चुके थे। इसी तरह उनके एक्सीस बैंक से भी १ लाख २१ हजार २७४ रुपए का आहरण हो चुका था। इस तरह उनके दोनों बैंक खातों से ठगों ने कुल ६ लाख ७२ हजार ७७४ रुपए का आहरण कर लिया था। इसकी शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की लेते है जानकारी
ऑनलाइन ठगी करने वाले उन मोबाइल नंबरों की जानकारी लेते हैं, जो किसी न किसी बैंक खाते से रजिस्टर्ड रहता है। मोबाइल नंबर के अलावा पूरी डिटेल उनके पास रहती है। वे केवल कन्र्फम करने के लिए फोन करते हैं, जैसे उन्हें मोबाइल धारक का नाम पता चलता है, उनके खाते से राशि का आहरण कर लेते हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो