scriptकोयले में मिलावट करने वाले आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार, यार्ड मालिक फरार | 6 People arrested for coal adulterants in Raipur | Patrika News

कोयले में मिलावट करने वाले आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार, यार्ड मालिक फरार

locationरायपुरPublished: Nov 13, 2020 04:54:26 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– यार्ड में ट्रकों को खड़ी करके किया जाता था मिलावट- रायपुर के खमतराई इलाके का मामला

coal_prroduction.jpg

Coal India: Hopeful start of new mine, e-opening soon

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पॉवर प्लांट के लिए आने वाले अच्छी क्वालिटी के कोयले को बदलकर उसकी जगह घटिया क्वालिटी का कोयला सप्लाई करने वाला एक रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने कोयले में मिलावट करने वाले आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस के छापे की खबर सुनते ही यार्ड मालिक सरफराज हो गया।

CG PWD मंत्री ने की राजमार्ग निर्माण में लेटलतीफी की शिकायत, केन्द्रीय मंत्री बोले – ठेकेदार को दें नोटिस

पुलिस के मुताबिक बजरंग पॉवर लिमिटेड के लिए विशाखापट्टनम ओडिशा से ट्रक सीजी 12 एजेड 8813, सीजी 12 एजेड 2113, सीजी 12 एयू 8013, सीजी 12 एजेड 9913 से कोयला मंगाया था। इसमें कुल 125 टन कोयला था। इन ट्रकों को प्लांट पहुंचने से पहले मैटल पार्क स्थित सरफराज के यार्ड में ले गए।

स्टूडेंट्स से ठगी का खेल खेल रहे प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, हर साल कर रहे 7 करोड़ की अवैध वसूली

इसके बाद उसमें मिलावट किया जा रहा था। इसकी शिकायत पर पुलिस ने यार्ड में छापा मारा। मौके से प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू, दुबराज सिंह, इंद्रपाल सिंह, विनोद कुमार मरकाम, अरविंद कुमार मरकाम, विनोद कुमार धु्रव, दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस हिरासत में लिए युवकों से पूछताछ कर रही है। यार्ड मालिक सरफराज फरार हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो